मोदी पर पंजाब कांग्रेस हमलावर: सिद्धू बोले- किसान डेढ़ साल बैठे, PM को 15 मिनट में कष्ट हो गया, CM ने कहा- भीड़ नहीं आई तो मेरा क्या कसूर

मोदी पर पंजाब कांग्रेस हमलावर: सिद्धू बोले- किसान डेढ़ साल बैठे, PM को 15 मिनट में कष्ट हो गया, CM ने कहा- भीड़ नहीं आई तो मेरा क्या कसूर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Navjot Sidhu Modi Security | Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu On PM Narendra Modi Security Breach

चंडीगढ़5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मोदी पर पंजाब कांग्रेस हमलावर: सिद्धू बोले- किसान डेढ़ साल बैठे, PM को 15 मिनट में कष्ट हो गया, CM ने कहा- भीड़ नहीं आई तो मेरा क्या कसूर

बरनाला में रैली को संबोधित करते नवजोत सिद्धू।

पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है। पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने कहा कि किसान डेढ़ साल तक दिल्ली बॉर्डर पर बैठे रहे। किसी ने कुछ नहीं कहा। आपको 15 मिनट रुकना पड़ा तो कष्ट हो गया।

वहीं, CM चरणजीत चन्नी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री की रैली में भीड़ नहीं आई तो उसमें मेरा क्या कसूर है। साफ तौर पर अब कांग्रेस इसे पंजाब और भाजपा की लड़ाई बना रही है ताकि अगले चुनाव में इसे हथियार बनाया जा सके।

रैली को संबोधित करते सीएम चरणजीत चन्नी

रैली को संबोधित करते सीएम चरणजीत चन्नी

सिद्धू बोले- पंजाब के लोगों में गुस्सा, PM ड्रामा कर रहे

नवजोत सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री दोहरे मापदंड क्यों अपना रहे हैं। पंजाब के लोगों में उनके प्रति गुस्सा है। सिद्धू ने कहा कि पीएम ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी लेकिन उनके पास जो था, उसे भी ले गए। सिद्धू ने कहा कि पीएम आज जो मर्जी ड्रामा कर ले। यह कानून पीएम ने वापस नहीं लिए बल्कि किसानों ने गले पर अंगूठा रखकर वापस करवाए हैं। सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी हमला किया कि वह खाली कुर्सी को भाषण दे रहे थे। कैप्टन का भंडा फूट गया है। सिद्धू ने कहा कि पीएम को सुनने सिर्फ 500 लोग आए तो यह कैप्टन और भाजपा का फेलियर है।

PM के पास कोई किसान या पंजाबी नहीं था, जान का खतरा कैसे?

CM चन्नी ने कहा कि जब पीएम को पता चला कि रैली में कोई नहीं आया तो बहाना बना लिया कि मुझे रोक लिया। बाद में पंजाब, पंजाबियत और पंजाब के लोगों को बदनाम किया जा रहा है। सिक्योरिटी को लेकर SPG ने कब्जा ले लिया था। पूरी जिम्मेदारी उनकी थी। उनके पास कोई किसान या पंजाबी नहीं था। किसी ने नारा भी नहीं लगाया। अगर पीएम पर हमला हो गया था तो हिंदुस्तान की खुफिया एजेंसियां क्या कर रही थीं? रैली की असफलता को छिपाने के लिए घटिया राजनीति कर रहे हैं। चन्नी ने कहा कि अगर पीएम को खतरा हुआ तो पंजाब का CM अपनी छाती पर गोली खाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *