मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: भारत ने नागरिकों से अफगानिस्तान छोड़ने को कहा, तालिबान को सरकार में हिस्सेदारी का ऑफर, इंग्लैंड के खिलाफ राहुल का शतक

मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: भारत ने नागरिकों से अफगानिस्तान छोड़ने को कहा, तालिबान को सरकार में हिस्सेदारी का ऑफर, इंग्लैंड के खिलाफ राहुल का शतक

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Lokesh Rahul Afghanistan Taliban | Dainik Bhaskar News Headlines; New Advisory To Indian And Americans In Afganistan,Taliban Hold 11 Of 34 Provincial Capitals, India Vs England

7 मिनट पहले

नमस्कार,
आज शुक्रवार है, तारीख 13 अगस्त 2021; श्रावण मास, शुक्ल पक्ष और पंचमी तिथि

सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  1. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है।
  2. तमिलनाडु की स्टालिन सरकार पहला बजट पेश करेगी। खुद बैंकर रह चुके वित्त मंत्री ने ही इस बजट का बड़ा हिस्सा लिखा है।
  3. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 लॉन्च करेंगे। यह इवेंट देश के 744 जिलों में होगा।

अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी

1.भारत-अमेरिका ने अपने लोगों से कहा- तुरंत अफगानिस्तान छोड़ें
तालिबानी लड़ाके अब तक अफगानिस्तान के 11 प्रांतों पर कब्जा कर चुके हैं। वे काबुल से सिर्फ 150 किमी दूर हैं। इसे देखते हुए अमेरिका ने अपने लोगों को तुरंत अफगानिस्तान छोड़ने के लिए कहा है। भारत ने भी अपने लोगों से कहा है कि वे अफगानिस्तान छोड़ने की तैयारी करें। इसके लिए दूतावास की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा लें। भारत ने जल्द युद्ध विराम की उम्मीद जताई है।
पढ़िए पूरी खबर..

2. तालिबान को अफगान सरकार ने दिया सत्ता में साझेदारी का ऑफर

तालिबान की बढ़ती ताकत के मद्देनजर अफगानिस्तान सरकार ने सुलह की कोशिशें तेज कर दी हैं। वह तालिबानियों को सत्ता में साझेदार बनाना चाहती है ताकि देश में जंग खत्म हो। कतर में तालिबान नेताओं के साथ बातचीत कर रहे सरकारी अधिकारियों ने हिंसा खत्म करने के लिए समझौते का प्रस्ताव दिया है। हालांकि, तालिबान का कहना है कि इस प्रस्ताव में कुछ भी नया नहीं है।
पढ़िए पूरी खबर..

3. सदन के हंगामे का विरोध सड़क पर आया, विपक्ष ने निकाला मार्च
राज्यसभा में मंगलवार को इतना हंगामा हुआ कि मार्शल बुलाने पड़े। इसके विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 15 विपक्षी दलों के साथ संसद से विजय चौक तक मार्च निकाला। उन्होंने सांसदों से मारपीट का आरोप लगाया। वहीं, संसद में तैनात सिक्योरिटी अधिकारियों ने बताया कि सांसदों का बर्ताव बेहद आक्रामक था। उन्होंने बांह पकड़ने के साथ ही अधिकारियों का गला भी दबाया।
पढ़िए पूरी खबर..

4. राहुल का अकाउंट ब्लॉक होने के बाद कांग्रेस और ट्विटर की जंग तेज
राहुल गांधी का अकाउंट ब्लॉक किए जाने के बाद कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपना ट्विटर अकाउंट राहुल गांधी के नाम पर कर दिया है। इनमें दिल्ली की कांग्रेस नेता अलका लांबा, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी शामिल हैं। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी की फोटो लगा दी है।
पढ़िए पूरी खबर..

5. इसरो का अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट लॉन्च फेल, तीसरे स्टेज में आई गड़बड़ी
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (EOS-03) की लॉन्चिंग फेल हो गई है। इस सैटेलाइट ने श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह 5.43 बजे उड़ान तो भरी, लेकिन तय समय से कुछ सेकेंड पहले तीसरे स्टेज (क्रायोजेनिक इंजन) में गड़बड़ी आने से यह ऑर्बिट में नहीं पहुंच सका। मिशन कंट्रोल सेंटर को सिग्नल और डेटा मिलने भी बंद हो गए।
पढ़िए पूरी खबर..

6. दूसरे टेस्ट में भारत की शानदार शुरुआत, राहुल 127 रन बनाकर नॉट आउट

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने 3 विकेट गंवाकर 276 रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल शानदार 127 रन बनाकर नॉटआउट हैं। राहुल लॉर्ड्स में सेंचुरी लगाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। दूसरे ओपनर रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जेम्स एंडरसन ने क्लीन बोल्ड किया। चेतेश्वर पुजारा 9 रन, कप्तान विराट कोहली 42 रन बनाकर आउट हुए।
पढ़िए पूरी खबर..

7. इकोनॉमी में सुधार के संकेत, जुलाई में खुदरा महंगाई तीन महीने में सबसे कम
खुदरा महंगाई के जुलाई के आंकड़े आ गए हैं। पिछले महीने यह 5.59% रही। यह तीन महीने का इसका सबसे निचला स्तर है। यह दोबारा रिजर्व बैंक के कंफर्ट जोन में आ गई है। RBI ने इसके लिए 4% से 2% नीचे और इतने ही ऊपर का दायरा तय किया है। इससे पहले लगातार दो महीने महंगाई दर 6% से ज्यादा रही थी। खुदरा महंगाई में सालाना और मासिक, दोनों आधार पर कमी आई है।
पढ़िए पूरी खबर..

8. 8वीं पास ने बनाया हेलिकॉप्टर, टेस्टिंग के दौरान पंखा लगने से मौत
महाराष्ट्र के यवतमाल के फुलसावंगी के रहने वाले शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना ने 2 साल की मेहनत के बाद एक हेलिकॉप्टर तैयार किया था। उन्होंने इसे मुन्ना हेलिकॉप्टर नाम दिया। इसके पूरी तरह बनने के बाद शेख इस्माइल इसे पूरे गांव के सामने उड़ाने वाले थे। टेस्टिंग के दौरान इसका एक पंखा टूटकर उनके सिर पर जा लगा। इससे मुन्ना की मौत हो गई। 8वीं पास मुन्ना की उम्र महज 24 साल थी।
पढ़िए पूरी खबर..

कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में

  1. कानपुर में धर्म परिवर्तन पर बवाल, भाजपा विधायक के बेटे ने समर्थकों के साथ आरोपी को पीटा, पिता को बचाने के लिए लिपटकर रोती रही बच्ची
  2. 10 साल की अनीशा को PM मोदी ने मिलने के लिए संसद बुलाया, बच्ची ने पूछा- आप राष्ट्रपति कब बनेंगे, अपनी हंसी नहीं रोक पाए प्रधानमंत्री

आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था?
नासा ने आज ही के दिन 1960 में इको-1 सैटेलाइट लॉन्च किया था। ये दुनिया का पहला टू-वे कम्युनिकेशन सैटेलाइट था। जुलाई 1958 में बेल लेबोरेटरीज के इंजीनियर जॉन पीयर्स ने पेसिव रिले सैटेलाइट के बारे में दुनिया को बताया। उनका कहना था कि किसी रिफ्लेक्टिव लेवल से इलेक्ट्रिक सिग्नल को टकराकर एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा सकता है। इसी साल अमेरिका ने नासा की स्थापना की थी। नासा को अपना पहला प्रोजेक्ट एक कम्युनिकेशन सैटेलाइट बनाने का मिला। इसी प्रोजेक्ट को इको नाम दिया गया।

और अब आज का विचार
अगर आप हर रोज रात में अच्छी नींद लेना चाहते हैं तो आपको सुबह एक मजबूत संकल्प के साथ उठना पड़ेगा। -जॉर्ज लोरिमेर

आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *