मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट: देश में कोरोना की दूसरी लहर अब भी जारी, रिलायंस की कमाई हर मिनट 1 करोड़ से ज्यादा, लद्दाख में तनाव वाले पॉइंट से सेना हटाएंगे भारत-चीन
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Mukesh Ambani India Vs England | Dainik Bhaskar News Headlines; Second Wave Of Corona, Reliance And Mukesh Ambani Income, India China Standoff
एक घंटा पहले
नमस्कार,
आज बुधवार है, तारीख 04 अगस्त 2021; श्रावण मास, कृष्ण पक्ष और एकादशी तिथि
सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
- टोक्यो ओलिंपिक में बॉक्सर लवलिना वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ 11 बजे सेमीफाइनल खेलेंगी।
- भारतीय महिला हॉकी टीम अर्जेंटीना के खिलाफ दोपहर 3:30 बजे सेमीफाइनल खेलने उतरेगी।
- भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।
- BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के सभी महासचिवों और मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।
अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी
1. सरकार ने कहा- कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई
केंद्र सरकार का कहना है कि अभी देश में कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है। कई राज्यों में संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है। इसे रोकने की जरूरत है। केरल और तमिलनाडु समेत देश के 8 राज्यों में कोरोना का रिप्रोडक्टिव नंबर (R नंबर या R वैल्यू) एक से ज्यादा हो गया है। इसका मतलब है कि कोरोना से संक्रमित एक मरीज एक से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर रहा है।
पढ़िए पूरी खबर…
2. हर मिनट 1 करोड़ से ज्यादा कमाती है मुकेश अंबानी की कंपनी
भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक मिनट में 1.1 करोड़ रुपए कमाती है। अंबानी परिवार के पास 77.3 अरब डॉलर यानी 5.74 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति है। यह दुनिया की 5वीं सबसे अमीर फैमिली है। ई-कॉमर्स कंपनी वालमार्ट के को-फाउंडर वाल्टन की फैमिली 18.12 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ पहले पायदान पर है।
पढ़िए पूरी खबर…
3. भारत-चीन लद्दाख के गोगरा हाइट्स से सेना हटाने पर राजी
भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर पिछले साल मई से जारी गतिरोध सुलह की ओर बढ़ता दिख रहा है। दोनों देश गोगरा हाइट्स से सेना हटाने पर सहमत हो गए हैं। रविवार को दोनों पक्षों में कोर कमांडर लेवल की बातचीत हुई थी। इसमें पेट्रोलिंग पॉइंट 17A से सेना हटाने का फैसला लिया गया। यह पॉइंट पूर्वी लद्दाख के विवादित इलाकों में से एक है।
पढ़िए पूरी खबर…
4. अमेरिकी डिफेंस हेडक्वार्टर पेंटागन के पास अंधाधुंध फायरिंग
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के हेडक्वार्टर पेंटागन के पास मेट्रो स्टेशन पर अंधाधुंध फायरिंग हुई है। इसमें एक शख्स को गोली लगने की खबर है। गोलीबारी के बाद मुख्यालय को बंद कर दिया गया। पेंटागन ने सोशल मीडिया पर बताया कि पुलिस की कार्रवाई के कारण पेंटागन एरिया को सील करने के बाद लॉकडाउन लगाया गया है। कुछ देर बाद लॉकडाउन हटा दिया गया।
पढ़िए पूरी खबर…
5. मध्यप्रदेश में बारिश से ट्रैक डूबा, 15 घंटे खड़ी रही ट्रेन
मध्यप्रदेश में शिवपुरी के पास बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक डूब गया। इससे ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 घंटे फंसी रही। यह ट्रेन ग्वालियर से सोमवार रात करीब 8 बजे चली थी। 9:30 बजे पाड़रखेड़ा रेलवे स्टेशन पर इसे खड़ा कर दिया गया। ट्रेन में 400 यात्री सवार थे। रेलवे ने उनके खाने और पानी का इंतजाम कराया। पानी कम होने के बाद मंगलवार शाम 5 बजे ट्रेन गुना पहुंची।
पढ़िए पूरी खबर…
6. सेना का हेलिकॉप्टर डैम में गिरा, पायलट और को-पायलट लापता
पठानकोट के पास आर्मी का एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव रणजीत सागर डैम में क्रैश हो गया। 254 आर्मी एविएशन का यह हेलिकॉप्टर ट्रेनिंग उड़ान पर था और इसके पायलट को कम ऊंचाई पर उड़ाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। हादसे के बाद चॉपर के पार्ट्स खोज लिए गए हैं, लेकिन पायलट और को-पायलट को अब तक खोजा नहीं जा सका है। NDRF और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
पढ़िए पूरी खबर…
5. आर्थिक तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान PM आवास किराए पर देगा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का सरकारी घर किराए पर दिया जा रहा है। आर्थिक तंगी से जूझ रही सरकार ने इस्लामाबाद स्थित PM आवास आम लोगों को किराए पर देने का फैसला लिया है। अब यहां कल्चरल, फैशन और एजुकेशनल प्रोग्राम समेत दूसरे इवेंट किए जा सकेंगे। अगस्त 2019 में PM बनने के बाद इमरान ने सरकारी आवास को यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान किया था।
पढ़िए पूरी खबर…
कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में
- अमेरिका से 6 अरब रुपए की हारपून मिसाइलें खरीदेगा भारत, 30 देशों की सेनाएं इसका इस्तेमाल कर रहीं
- राहुल गांधी की ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स, नाश्ते पर 14 विपक्षी दलों से मिले, मीटिंग के बाद साइकिल से संसद पहुंचे
- जर्मनी में 84 साल के व्यक्ति के घर के बेसमेंट में मिला वर्ल्ड वॉर-2 का टैंक, कोर्ट ने लगाया 2.22 करोड़ रुपए का जुर्माना
आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
1956 में आज ही के दिन भारत ने अपना न्यूक्लियर रिएक्टर शुरू किया था। ये भारत के साथ ही पूरे एशिया का पहला न्यूक्लियर रिएक्टर था। रिएक्टर से निकलती नीली किरणें देख प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने इसे ‘अप्सरा’ नाम दिया था। 15 मार्च 1955 को भारत ने न्यूक्लियर रिसर्च रिएक्टर बनाने का फैसला लिया था। डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा इस पूरे प्रोग्राम के हेड थे। देश के तमाम वैज्ञानिकों ने दिन-रात मेहनत कर केवल 15 महीने में इसका काम पूरा कर लिया था।
और अब आज का विचार
नाकामी वह मसाला है, जिससे कामयाबी को उसका जायका मिलता है। – ट्रूमैन कैपोट
आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे…
[ad_2]
Source link