महिलाओं पर कांग्रेस MLA की सदन में शर्मनाक टिप्पणी: स्पीकर की तुलना दुष्कर्म पीड़िता से, कहा- ‘रेप होना ही है तो लेट जाओ और मजे लो’

महिलाओं पर कांग्रेस MLA की सदन में शर्मनाक टिप्पणी: स्पीकर की तुलना दुष्कर्म पीड़िता से, कहा- ‘रेप होना ही है तो लेट जाओ और मजे लो’

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Comparison Of The Speaker Of The Assembly With A Rape Victim, Said ‘When Rape Has To Happen, Then Lie Down And Have Fun’

बेंगलुरुएक घंटा पहले

महिलाओं को लेकर कांग्रेस के विधायक और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार ने एक बेहद ही शर्मनाक टिप्पणी की है। कर्नाटक विधानसभा में रमेश कुमार ने अध्यक्ष की तुलना रेप पीड़िता से करते हुए एक कहावत कही। कुमार ने अध्यक्ष के लिए कहा कि जब रेप होना ही है तो लेट जाओ और इसके मजे लो। इस बात पर आपत्ति दर्ज करने के बजाए विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी हंस पड़े।

सदन की कार्रवाई पूरी होने पर अध्यक्ष ने जताई थी चिंता

रमेश कुमार का यह बयान तब आया जब विधानसभा में MLA किसान मुद्दों पर बात करने के लिए स्पीकर से समय मांग रहे थे। स्पीकर विश्वेश्वरा हेगडे कागेरी ने सवाल किया कि अगर सबको समय देंगे तो सत्र कैसे पूरा होगा। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘जो भी आप लोग तय करेंगे, मैं हां कर दूंगा। मैं सोच रहा हूं कि हम सब को इस परिस्थिति का आनंद लेना चाहिए। मैं इस सिस्टम को कंट्रोल या रेगुलेट नहीं कर सकता हूं। मेरी चिंता बस यह है कि सदन की कार्रवाई पूरी होनी चाहिए।’

आपत्तिजनक बयान पर अध्यक्ष समेत पूरा सदन हंसा

स्पीकर के ऐसा कहने के बाद रमेश कुमार ने उनकी तुलना रेप पीड़िता से करते हुए विवादित बयान दिया और स्पीकर से कहा कि आप की स्थिति भी ऐसी ही है, इसलिए मजे ले लीजिए। उनके बयान पर स्पीकर सहित कई सदस्य एक साथ हंस पड़े।

हंगामा बरपा तो मांगी माफी, कहा-​​​​​​ मेरा इरादा गलत नहीं था

कर्नाटक विधानसभा में दिए गए MLA रमेश कुमार के बयान की जब चारों तरफ निंदा हुई, तो उन्होंने माफी मांग ली। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘विधानसभा में रेप पर दिए गए अपने बयान पर मैं माफी मांगता हूं। ऐसे गंभीर अपराध का जिक्र मजे के तौर पर करने का मेरा इरादा नहीं था। आगे से अपने शब्दों का चुनाव करते समय मैं सावधानी रखूंगा

राज्य गृहमंत्री भी दे चुके हैं विवादित बयान

मैसूर के चामुंडी हिल्स इलाके में अगस्त में हुए रेप केस ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया था। इसके बाद गृह राज्य मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बयान दिया था कि महिला और उसके पुरुष मित्र को अकेले सुनसान जगह नहीं जाना चाहिए था। उनके बयान की कड़ी आलोचना हुई थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस मुद्दे पर उन्हें घेरकर उनका रेप करने का प्रयास कर रही है। आलोचना के बाद उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया था।

कर्नाटक में रोजाना एक रेप दर्ज होता है

कर्नाटक में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की दर बहुत ज्यादा है। कनार्टक स्टेट पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2019 से मई 2021 के बीच 1,168 रेप केस रिपोर्ट किए गए। आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कम से कम एक रेप होता है और इनमें से 22 गैंग रेप थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *