मणिपुर में आर्मी कॉन्वॉय पर अटैक: हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, उनकी पत्नी और बेटे समेत 7 के मारे जाने की खबर
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Manipur Army Convoy Attack Updates; Assam Rifles Jawan And Commanding Office Injured
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मणिपुर में शनिवार को सेना के काफिले पर उग्रवादी हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर समेत 7 जवान मारे गए हैं।
घटना चुराचांदपुर जिले के सिंघट में हुई है। उग्रवादियों ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर अटैक किया है। सूत्रों के मुताबिक हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी की पत्नी और बेटे भी मारे गए हैं।
मणिपुर के CM ने हमले की निंदा की
पत्रकार ने शेयर किया CO का वाट्सऐप स्टेटस
श्रीनगर में भी घात लगाकर काफिले पर किया था हमला
इससे पहले 5 नवंबर को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SKIMS) के सामने आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला किया था। नागरिकों की मौजूदगी का फायदा उठाकर आतंकवादी भागने में सफल हो गए थे।
आतंकवादी संगठन गाजी स्क्वाड ने बेमिना में सुरक्षाबलों पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। संगठन ने कहा था कि हमला पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की जीत पर जश्न मनाने वाले लोगों पर दर्ज FIR के विरोध में किया गया।
[ad_2]
Source link