भास्कर LIVE अपडेट्स: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, राष्ट्रपति कोविंद-PM मोदी ने समाधि स्थल पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि दी
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates | Rajasthan | Delhi | MP Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai News | Coronavirus Vaccine Today Latest
एक घंटा पहले
पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत कद्दावर नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आज 97वीं जयंती है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित किए। स्मृति स्थल पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
शोपियां में एनकाउंटर, 2 आतंकियों के घिरे होने की सूचना
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। सेना को चौगाम इलाके में दहशतगर्दों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। बताया जा रहा है कि दो आतंकी घिरे हुए हैं।
दिल्ली की हवा आज भी बहुत खराब
दिल्ली की हवा आज भी बहुत खराब है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान व अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज 398 है। सड़कों पर धुंध छाई हुई है। इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
PM मोदी ने क्रिसमस की बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘सभी को क्रिसमस की बधाई। हम यीशु मसीह के जीवन और शिक्षा को याद करते हैं, जिन्होंने सेवा, दया और नम्रता पर सबसे अधिक जोर दिया। सभी स्वस्थ और समृद्ध रहें। चारों ओर सद्भाव हो।’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने क्रिसमस की बधाई दी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करके क्रिसमस की बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘क्रिसमस की बधाई, खास तौर से देश और विदेश में रहने वाले हमारे ईसाई भाइयों और बहनों को। इस खुशी के अवसर पर आइए हम एक ऐसे समाज का निर्माण करने का संकल्प लें जो न्याय और स्वतंत्रता के मूल्यों पर आधारित हो। साथ ही लोग यीशु मसीह की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाएं।’
PM मोदी कच्छ में गुरुपर्व समारोह को वर्चुअली संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरु नानक देव के 552वें प्रकाश पर्व के अवसर पर कच्छ स्थित लखपत साहिब गुरुद्वारे में आयोजित गुरुपर्व समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने शुक्रवार को बताया कि हर साल 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक गुजरात के सिख लखपत साहिब गुरुद्वारे में गुरु नानक देव जी का गुरु पर्व मनाया जाता है।
आज के प्रमुख इवेंट्स…
- लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले में पंजाब के DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
- भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप अंडर-19 का मुकाबला खेला जाएगा।
[ad_2]
Source link