भारतीय सीमा में फिर घुसे पाकिस्तानी ड्रोन: देर रात 3 जगह देखे गए ड्रोन, BSF जवानों की फायरिंग के बाद लौटे; सर्च ऑपरेशन जारी

भारतीय सीमा में फिर घुसे पाकिस्तानी ड्रोन: देर रात 3 जगह देखे गए ड्रोन, BSF जवानों की फायरिंग के बाद लौटे; सर्च ऑपरेशन जारी

[ad_1]

अमृतसर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
भारतीय सीमा में फिर घुसे पाकिस्तानी ड्रोन: देर रात 3 जगह देखे गए ड्रोन, BSF जवानों की फायरिंग के बाद लौटे; सर्च ऑपरेशन जारी

प्रतीकात्मक फोटो।

पाकिस्तानी में बैठे आतंकी, नशा तस्कर और ISI एजेंट्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। कुछ दिनों की शांति के बाद बुधवार को एक बार फिर बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन ने हरकत की है। पंजाब से सटे बॉर्डर पर 3 जगह पाकिस्तानी ड्रोनों ने बार्डर क्रॉस किया। लेकिन BSF की नजर उन पर पड़ गई और फायरिंग के बाद ड्रोन लौट गए।

देर रात BSF ने गुरदासपुर बॉर्डर BOP बोहड़ वडाला के पास ड्रोन की मूवमेंट को सुना। डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि 89 बटालियन की महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका और पुष्पा ने सीमा पर उड़ते हुए ड्रोन की आवाज सुनी। जवानों ने तुरंत हरकत करते हुए 29 राउंड फायर किए। जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान सीमा में लौट गया। पाकिस्तान की हरकत यहां भी नहीं रुकी। इसके बाद ड्रोन ने कांस्यम बरमन इलाके के पास सीमा पार करने की कोशिश की। समय रहते 121 बटालियन के जवान ड्रोन की हरकत को भांप गए और फायरिंग की। यहां 5 राउंड फायर किए गए।

पठानकोट पर भी पाकिस्तानी ड्रोन ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर क्रॉस किया
पठानकोट के बमियाल सेक्टर पर भी BSF की चौकी जयपुर के पास देर रात को पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिया। अल सुबह 4 बजे बार्डर पर जवानों को लाइट ब्लिंक करती हुई दिखी। ड्रोन की आवाज भी आ रही थी। जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फायरिंग की। जवानों के अनुसार तकरीबन 6 राउंड फायर किए गए। जिसके बाद BSF जवानों को आभास हुआ कि ड्रोन नीचे गिर गया। जिसके बाद BSF ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया हुआ है।

दो दिन पहले जम्मू में गिराए थे हथियार
पिछले महीने पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास एक और ड्रोन देखा गया था। वहीं दो दिन पहले जम्मू के फालियन मंडल इलाके में ड्रोन ने कई हथियार गिराए गए थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *