भारतीय सीमा में फिर घुसा पाकिस्तानी ड्रोन: BSF के जवानों की फायरिंग के बाद वापस लौटा, सर्च ऑपरेशन में मिला खाली बैग; सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आईं
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Amritsar
- Late Night Again The Drone Crossed The Indian Border, The Packet Returned, The Search Operation Continued, An Empty Bag Was Found
अमृतसर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले खाली बैग ने चिंताएं बढ़ा दी हैं।
रविवार देर रात एक बार फिर पाकिस्तान से ड्रोन भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। यह ड्रोन घरिंडा थाने के भरोवाल गांव में देखा गया। रात से ही BSF और पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुटी है। हैरानी की बात है कि इस दौरान एक खाली बैग मिला है। इसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं।
जानकारी के अनुसार यह घटना आधी रात के बाद की है। भारतीय सीमा पर गश्त कर रहे जवानों को ड्रोन उस समय दिखा, जब वह वापस जा रहा था। जिसके बाद BSF भी हरकत में आई। ड्रोन की तरफ फायर भी किया गया, लेकिन वह वापस पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गया। जिसके बाद BSF और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्हें एक बैग मिला, जो खुला हुआ है। जिसके बाद भारतीय एजेंसियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। हैरानी है कि ड्रोन के कुछ समय बाद ही BSF ने सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया था। लेकिन फिर भी तस्कर बैग को खाली कर गए।
हेरोइन या कोई और संदिग्ध सामान हो सकता है बैग में
आशंका जताई जा रही है कि बैग में पाकिस्तान की तरफ से कुछ संदिग्ध सामान हो सकता है। ये हेरोइन भी हो सकती है और हथियार भी। पिछले कुछ महीनों में बॉर्डर पर हेरोइन के अलावा हथियारों की सप्लाई भी बढ़ी है। खाली बैग मिलने का मतलब है कि खेप पुलिस और BSF के हाथ से निकल चुकी है और यह चिंता की बात है। पिछले महीने अमृतसर बॉर्डर से हथियारों की खेप के साथ टिफिन बम मिला था। इतना ही नहीं दो दिन पहले ही तरनतारन बॉर्डर पर भी पुलिस को हेरोइन के 6 पैकेट मिले थे। दोनों ही वारदातों में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था।
[ad_2]
Source link