बेअदबी पर कानूनी कार्रवाई में देरी,: कानून हाथ में ले रहे लोग, पूर्व पुलिस अफसर का दावा बेअदबी की हुई 100 घटनाएं, अब तक पांच की हत्या

बेअदबी पर कानूनी कार्रवाई में देरी,: कानून हाथ में ले रहे लोग, पूर्व पुलिस अफसर का दावा बेअदबी की हुई 100 घटनाएं, अब तक पांच की हत्या

[ad_1]

लुधियाना10 मिनट पहलेलेखक: दिलबाग दानिश

  • कॉपी लिंक
बेअदबी पर कानूनी कार्रवाई में देरी,: कानून हाथ में ले रहे लोग, पूर्व पुलिस अफसर का दावा बेअदबी की हुई 100 घटनाएं, अब तक पांच की हत्या

पंजाब में 2017 चुनाव से पहले बेअदबी बड़ा मुद्दा था। 2015 से लेकर अब तक करीबन 100 घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कानून ने अभी तक अदालत ने किसी को सजा नहीं दी है। यही कारण है कि अब लोग धर्म के इस बेहद संगीन मामले में खुद सजा देने लगे हैं। यह दावा पंजाब पुलिस के डीआईजी पद से रिटायर्ड हुए एक अधिकारी ने किया है। इनमें से सबसे बड़ा मामला अक्टूबर 2015 में बुर्ज जवाहर सिंह वाला में हुई बेअदबी की सबसे बड़ी घटना है। इसके अलावा इसी रीजन के भगता भाई, समाघ, बठिंडा, मोगा आदि में वारदात हो चुकी हैं। बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब चोरी होने की जांच की छह साल में पूरी नहीं हो सकी है। इसके अलावा कई ऐसे मामले हैं, जिनकी तो जांच ही नहीं हो रही है। अब तक पंजाब में बेअदबी करने वाले पांच लोगों को लोग खुद ही सजा दे चुके हैं।

6 साल पहले स्वरूप चोरी हुए, बेअदबी के बाद धरना प्रदर्शन, दो की मौत
1 जून 2015 की रात को बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ के स्वरूप को चोरी किया गया था। इसके बाद अगले दिन पोस्टर लगा दिए गए थे। 12 अक्टूबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप गांव की गलियों में बिखरे मिले थे। इस मामले के बाद कोटकपूरा चौक पर सिख संगठनों की तरफ से प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद बहबल कलां में चल रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।

अब तक तीन SIT और सीबीआई कर चुकी जांच
श्री ग्रुरु ग्रंथ साहिब चोरी होने, गांव में पोस्टर लगाने और बेअदबी की घटनाओं की थाना बाजाखाना में तीन एफआईआर दर्ज हैं। श्री ग्रुरु ग्रंथ साहिब चोरी होने के मामले की तो अभी एसपीएस परमार की स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम जांच ही कर रही है, जबकि दूसरे दो मामलों का चालान भी पेश हो चुका है।
अब तक हुई डेरा प्रेमियों की हत्याएं
13 जून 2016 बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरदेव सिंह की हत्या

गुनदेव सिंह की फाइल फोटो

गुनदेव सिंह की फाइल फोटो

गुरदेव सिंह बुर्ज जवाहर सिंह वाला में उस गुरुद्वारा साहिब के पास ही किराने की दुकान करता था यहां से श्री गुरू ग्रंथ साहिब चोरी किए गए थे, इसी शक्क में उसकी हत्या की गई कि उसने यहां से श्री गुरु ग्रंथ साहिब चोरी करवाकर यहां पर पोस्टर लगवाए हैं।
22 जून 2019 नाभा जेल में महिंदरपाल बिट्टू की हत्या

महिंदरपाल बिट्टू की फाइल फोटो

महिंदरपाल बिट्टू की फाइल फोटो

महिंदरपाल बिट्टू डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधक कमेटी का सदस्य था, उसे 2015 में हुईं बेअदबी की घटनाओं का मुख्य आरोपी माना जाता है। उसे इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था और जेल में ही उसकी हत्या कर दी गई।

20 नवंबर 2020 को भगता भाईका में मनोहर लाल की हत्या

मनोहर लाल की फाइल फोटो

मनोहर लाल की फाइल फोटो

मनोहर लाल, बेअबदी के मामले में आरोपी जतिंदरबीर सिंह जिम्मी का पिता था और डेरा की 45 सदस्य कमेटी का सदस्य भी था। उसकी हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए गैंगस्टरों ने लिखा था कि बेअदबी के किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
3 दिसंबर 2021 चरणदास की दुकान में घुसकर हत्या

चरणदास की फाइल फोटो

चरणदास की फाइल फोटो

मुक्तसर के पास गांव भूंदड़ी में दुकानदार चरणदास की हत्या कर दी गई, उस पर आरोप था कि उसने श्री गुरू ग्रंथ साहिब को नंगे सिर पर अपने सिर पर उठा लिया था और ऐसा कर उसने बेअदबी की। वह कुछ समय पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था और उसकी हत्या कर दी गई।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *