बेअदबी केस में कार्रवाई: डेरा सच्चा सौदा प्रबंधकों से पूछताछ के लिए सिरसा जा रही SIT; राम रहीम से रोहतक जेल में हो चुके सवाल-जवाब

बेअदबी केस में कार्रवाई: डेरा सच्चा सौदा प्रबंधकों से पूछताछ के लिए सिरसा जा रही SIT; राम रहीम से रोहतक जेल में हो चुके सवाल-जवाब

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Punjab Sacrilege Case, Dera Sacha Sauda News, Punjab Police SIT Interrogate Dera Sacha Sauda Managers

चंडीगढ़12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बेअदबी केस में कार्रवाई: डेरा सच्चा सौदा प्रबंधकों से पूछताछ के लिए सिरसा जा रही SIT; राम रहीम से रोहतक जेल में हो चुके सवाल-जवाब

पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के केस में आज डेरा सच्चा सौदा के प्रबंधकों से पूछताछ होगी। पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) टीम डेरे के हेडक्वार्टर सिरसा जा रही है। SIT को IG एसपीएस परमार लीड कर रहे हैं। डेरा सच्चा सौदा पहुंचकर टीम डेरे की चेयरपर्सन विपासना इंसां और सीनियर वाइस चेयरमैन डॉ. पीआर नैन से पूछताछ करेगी। इन दोनों को SIT ने पूछताछ के लिए लुधियाना बुलाया था। लेकिन वह सेहत कारणों का हवाला देकर नहीं आए। एसआईटी 3 बार उन्हें सम्मान कर चुकी है।

राम रहीम से रोहतक की सुनारिया जेल में पूछताछ हुई थी

राम रहीम से रोहतक की सुनारिया जेल में पूछताछ हुई थी

राम रहीम ने प्रबंधकों पर डाली थी जिम्मेदारी
फरीदकोट के गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला में हुए बेअदबी मामले में कुछ दिन पहले SIT ने रोहतक की सुनारिया जेल जाकर बाबा राम रहीम से पूछताछ की थी। जहां राम रहीम से 114 सवाल पूछे गए। इनमें डेरे की कमाई, प्रॉपर्टी, नोटबंदी के दौरान पुरानी करंसी बदलवाने समेत पूरे कामकाज के बारे में राम रहीम ने जिम्मेदार मैनेजमेंट कमेटी पर डाली थी। राम रहीम ने कहा था कि वह सिर्फ सत्संग करने तक सीमित हैं। बाकी डेरे की देखरेख से लेकर हर तरह का हिसाब मैनेजमेंट कमेटी देखती है। इसके बाद SIT ने पूछताछ के लिए डेरा प्रबंधकों को बुलाया था।

पहले बेअदबी आई सामने
बुर्ज जवाहर सिंह वाला से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की चोरी का मामला 1 जुलाई 2015 का है। फरीदकोट जिले में बरगाड़ी से 5 किलोमीटर दूर स्थित गांव बुर्ज जवाहर सिंहवाला के गुरुद्वारे से गुरु ग्रंथ साहिब का पावन स्वरूप चोरी हो गया था। इसके बाद 24 सितंबर 2015 को बरगाड़ी में गुरुद्वारे के पास हाथ से लिखे दो पोस्टर लगे मिले। आरोप है कि पंजाबी भाषा में लिखे इन पोस्टरों में अभद्र भाषा इस्तेमाल की गई और पावन स्वरूपों की चोरी में डेरा सच्चा सौदा का हाथ होने की बात भी लिखी गई। 12 अक्टूबर 2015 को बुर्ज जवाहर सिंहवाला की गलियों में पावन स्वरूप के अंग बिखरे मिले।

फिर फायरिंग में 2 लोगों की मौत हुई
इसके बाद 14 अक्टूबर को फरीदकोट के गांव बहबलकलां में धरना दे रही संगत को हटाने के दौरान पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई। उसी दिन कोटकपूरा में भी धरना लगाकर बैठे सिख समुदाय के लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग की।

CBI समेत 3 SIT कर चुकी जांच
साल 2015 में बेअदबी का मामला गरमा गया और 2017 के पंजाब विधानसभा के चुनाव में यह सबसे बड़ा मुद्दा बना। अब तक इस मामले की जांच CBI के अलावा पंजाब पुलिस की दो SIT और एक कमीशन कर चुका है। लेकिन बेअदबी करने वाले असल दोषियों के नाम सामने नहीं आ पाए हैं। अब पंजाब सरकार की SIT ने इस मामले में पहली बार पूछताछ के लिए राम रहीम का प्रोडक्शन वारंट मांगा था। लेकिन हाईकोर्ट ने उन्हें जेल में जाकर पूछताछ के आदेश दिए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *