बेअदबी केस की रिपोर्ट HC में पेश करेगी SIT: रोहतक की सुनारिया जेल में की थी राम रहीम से पूछताछ; अग्रिम जमानत पर भी सुनवाई
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- SIT To Present Report In HC In Sacrilege Case, Questioned Ram Rahim In Rohtak’s Sunaria Jail; Hearing On Anticipatory Bail
चंडीगढ़12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राम रहीम से रोहतक की सुनारिया जेल में पूछताछ हुई थी।
पंजाब के फरीदकोट में श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) आज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी। SIT ने कुछ दिन पहले ही राम रहीम से रोहतक की सुनारिया जेल में पूछताछ की थी। इसी केस में राम रहीम की तरफ से गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की याचिका भी लगाई गई है, जिस पर भी HC सुनवाई करेगी।
इस मामले में पहले फरीदकोट कोर्ट ने राम रहीम को पंजाब लाने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया था। इसके खिलाफ राम रहीम के वकीलों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट के फैसले को रद्द कर SIT को जेल में पूछताछ करने के आदेश दिए थे।
9 घंटे पूछताछ, 100 से अधिक सवालों के जवाब
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम से 4 दिन पहले रोहतक की सुनारिया जेल में पूछताछ हुई थी। पंजाब पुलिस की SIT ने IG सुरिंदरपाल सिंह परमार की अगुवाई में SSP मुखविंदर सिंह भुल्लर, डीएसपी लखबीर सिंह और एक इंस्पेक्टर ने यह पूछताछ की थी। करीब 9 घंटे चली पूछताछ में 100 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे। पूछताछ के बाद IG परमार ने कहा था कि HC में रिपोर्ट देने के बाद ही कुछ कहेंगे।
6 साल पुराना गुरु ग्रंथ साहिब की चोरी का मामला
पंजाब पुलिस की SIT 6 साल पहले दर्ज हुए बेअदबी के एक मामले में डेरा प्रमुख से पूछताछ करना चाहती है। यह मामला 1 जुलाई 2015 का है, जब फरीदकोट जिले में बरगाड़ी से 5 किलोमीटर दूर स्थित गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारे से गुरु ग्रंथ साहिब का पावन स्वरूप चोरी हो गया था। 24 सितंबर 2015 को बरगाड़ी में गुरुद्वारे के पास हाथ से लिखे दो पोस्टर लगे मिले। इस मामले में FIR नंबर 63 दर्ज की गई थी। जिसमें राम रहीम को नामजद किया गया था।
तीन आरोपियों की अब भी तलाश
बेअदबी और गोलीकांड के इस मामले में साल 2015 में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई थी। इनमें पांच डेरा प्रेमियों रणदीप सिंह उर्फ नीला, रणजीत सिंह, बलजीत सिंह, निशान सिंह और नरिंदर कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया, जो अब जमानत पर चल रहे हैं। डेरा सच्चा सौदा की नेशनल कमेटी के तीन मेंबर संदीप बरेटा, प्रदीप कलेर और हर्ष धूरी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किए गए। अभी तक इनकी तलाश की जा रही है।
तीन SIT और एक कमीशन बन चुका
बेअदबी की जांच के मामले में तीन SIT और जस्टिस (सेवामुक्त) रणजीत सिंह पर आधारित एक कमीशन बन चुका है। 9 अप्रैल 2021 को हाईकोर्ट ने दूसरी SIT की जांच रद्द की थी। हाईकोर्ट ने नई SIT से जांच के लिए कहा था। इसके लिए 6 महीने का टाइम दिया था। इसके बाद 7 मई 2021 को दूसरी SIT बनी, जिसे 6 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। SIT अब रिपोर्ट पेश करेगी।
[ad_2]
Source link