बीच समंदर में टकराए दो जहाज: कच्छ में फिलीपींस और भारतीय जहाज में टक्कर, तेल रिसने लगा; 43 लोगों को बचाया गया

बीच समंदर में टकराए दो जहाज: कच्छ में फिलीपींस और भारतीय जहाज में टक्कर, तेल रिसने लगा; 43 लोगों को बचाया गया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Gujarat
  • Two Ships Collided In Kutch, Gujarat, 43 Crew Members Of Both The Ships Were Rescued, Efforts Are On To Stop The Oil Spill

कच्छ11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बीच समंदर में टकराए दो जहाज: कच्छ में फिलीपींस और भारतीय जहाज में टक्कर, तेल रिसने लगा; 43 लोगों को बचाया गया

गुजरात के कच्छ में ओखा तट के पास भारतीय कार्गोशिप की फिलीपींस के कार्गोशिप के बीच टक्कर हो गई है। हादसा शुक्रवार रात के करीब 11 बजे हुआ। इसके बाद चालक दल के सदस्यों ने इंडियन कोस्ट गार्ड से मदद मांगी। सूचना मिलते ही भारतीय नौसेना की टीम मौके पर पहुंची और दोनों जहाजों के 43 क्रू मेंबर्स का रेस्क्यू किया।

भारत और फिलीपींस के कार्गोशिप्स के बीच हुई टक्कर।

भारत और फिलीपींस के कार्गोशिप्स के बीच हुई टक्कर।

मवी माई अटलांटिक ग्रेस में भारतीय चालक दल के 21 सदस्य थे, जबकि फिलीपीन माई एविएटर में चालक दल के 22 सदस्य मौजूद थे। टक्कर से फिलीपींस के जहाज के अगला हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि हादसा किस वजह से हुआ।

दोनों जहाजों पर चालक दल के 43 सदस्य सवार थे।

दोनों जहाजों पर चालक दल के 43 सदस्य सवार थे।

तेल रिसाव रोकने के प्रयास
कोस्ट गार्ड से मिली जानकारी के अनुसार एक जहाज से तेल रिसाव हो रहा है, जिसे रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। नेवी की टेक्निकल टीम मौके पर मौजूद है। इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल वेसल भी मौके पर भेज दिया गया है। इसके अलावा भावनगर अलंग शिपयार्ड से भी टेक्निकल एक्सपर्ट्स की टीम भेजी जा रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *