बच्चों को गुस्सैल बना रहे ऑनलाइन गेम्स: किसी ने भाई को मार डाला तो कोई परिवारवालों का चेहरा भूला, राजस्थान में रोज ऐसी 250 शिकायतें

बच्चों को गुस्सैल बना रहे ऑनलाइन गेम्स: किसी ने भाई को मार डाला तो कोई परिवारवालों का चेहरा भूला, राजस्थान में रोज ऐसी 250 शिकायतें

[ad_1]

जयपुर8 घंटे पहलेलेखक: रणवीर चौधरी और मनीष व्यास

राजस्थान के नागौर में 15 साल के लड़के को ऑनलाइन गेम फ्री फायर की ऐसी लत लगी कि वह परिवार वालों पर ही आक्रामक हो गया। पिता ने मोबाइल देने से इनकार किया तो उन्हें कमरे में बंद कर खूब हंगामा किया। नागौर में ही इस गेम के चक्कर में एक लड़का कर्ज के दलदल में ऐसा धंसा कि उसने पैसों के लिए अपने चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया।

चूरू का नाबालिग तो गेम के चक्कर में सबको भुला बैठा। उसे न परिवार वालों का ख्याल रहा, न अपनी सेहत का। हालत बिगड़ी तो उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया। ये तो कुछ उदाहरण भर हैं। राजस्थान में बच्चे मरने-मारने पर उतारू हो रहे हैं। प्रदेश में इस तरह के रोज दो से ढाई सौ शिकायतें पुलिस को मिल रही हैं। 10-12 बच्चे रोज घर छोड़ रहे हैं। ऑनलाइन गेम किस तरह बच्चों को एग्रेसिव बना रहे हैं, आज की संडे स्टोरी में पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *