बगावत के बाद कैप्टन का पहला शक्ति प्रदर्शन: खेल मंत्री के घर सियासी डिनर में अमरिंदर के साथ दिखे 58 विधायक और 8 सांसद; चुनाव में हारे 30 नेता भी पहुंचे

बगावत के बाद कैप्टन का पहला शक्ति प्रदर्शन: खेल मंत्री के घर सियासी डिनर में अमरिंदर के साथ दिखे 58 विधायक और 8 सांसद; चुनाव में हारे 30 नेता भी पहुंचे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • 58 MLAs And 8 MPs Reached Sports Minister Rana Sodhi’s House For Political Dinner; 30 Leaders Who Lost Vis Elections Also Came, CM Amarinder Also Attended

जालंधर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बगावत के बाद कैप्टन का पहला शक्ति प्रदर्शन: खेल मंत्री के घर सियासी डिनर में अमरिंदर के साथ दिखे 58 विधायक और 8 सांसद; चुनाव में हारे 30 नेता भी पहुंचे

डिनर में कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ शामिल विधायक और सांसद।

CM की कुर्सी को चुनौती मिलने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को पहली बार शक्ति प्रदर्शन किया। माझा एरिया के 3 मंत्रियों सुखजिंदर रंधावा, तृप्त राजिंदर बाजवा और सुख सरकारिया ने कैप्टन के खिलाफ बगावत की अगुआई की थी। इसके बाद खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के घर पर अमरिंदर का सियासी डिनर रखा गया। विधायकों को यह भी मैसेज था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह इसमें शामिल रहेंगे। इसके बाद डिनर में 58 विधायकों और 8 सांसदों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। यही नहीं, करीब 30 नेता भी शामिल हुए, जो पिछली बार विधानसभा चुनाव हार गए थे।

यही नहीं, 10 वे विधायक भी शामिल हुए, जो बगावत करने वाले धड़े के साथ बैठक में शामिल हुए थे। जाहिर तौर पर अब कैप्टन खेमे ने साफ कर दिया है कि पंजाब में उनकी कुर्सी सिर्फ हाईकमान के सपोर्ट ही नहीं बल्कि बहुमत के लिहाज से भी पूरी तरह सेफ है। वहीं, कांग्रेस हाईकमान के अगले विधानसभा चुनाव में अगुआई के ऐलान के बाद अब नवजोत सिद्धू को अमरिंदर सिंह ने भी संदेश दे दिया है कि भले वो पार्टी प्रधान बन गए हों लेकिन पंजाब में कांग्रेस के कैप्टन वही हैं। खास बात यह भी है कि राणा सोढ़ी के जिस चंडीगढ़ स्थित घर में यह डिनर रखा गया, मंत्री रहते हुए नवजोत सिद्धू यहां रहा करते थे।

डिनर में शामिल कांग्रेसी विधायक और नेता।

डिनर में शामिल कांग्रेसी विधायक और नेता।

अलग-थलग पड़ा बागी धड़ा
कैप्टन की कुर्सी को चुनौती देने वाला बागी धड़ा अब कांग्रेस के भीतर अलग-थलग पड़ गया है। CM चेहरा बदलने की मांग को लेकर चंडीगढ़ से जोश में देहरादून पहुंचे मंत्रियों को कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने बैरंग लौटा दिया। फिर यह भी संदेश दे दिया गया कि नवजोत सिद्धू पार्टी प्रधान जरूर हैं लेकिन कांग्रेस में उनकी मनमानी नहीं चलेगी।

साफ है कि अब जिन मंत्रियों ने बगावत की, अब उनके साथ गिने-चुने विधायक रह गए हैं। माझा के तीनों मंत्री बाजवा, रंधावा व सरकारिया केबिनेट की बैठक में भी नहीं आए लेकिन यह सीधा संकेत उन्हें मिल गया है कि अमरिंदर की कप्तानी में ही काम करना होगा।

डिनर में शामिल नेताओं की संख्या से साबित हो गया कि बागी धड़ा अकेला पड़ रहा है।

डिनर में शामिल नेताओं की संख्या से साबित हो गया कि बागी धड़ा अकेला पड़ रहा है।

विरोधियों की बिल्ली थैले से बाहर आई : फतेहजंग बाजवा
विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा ने कहा कि विरोध करने वालों की बिल्ली थैले से बाहर आ गई है। यह भी साफ हो गया है कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ही कांग्रेस को सत्ता में ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि बगावत करने वालों ने अपना मुंह कड़वा किया है। बागी धड़े से आए विधायकों ने भी कहा कि वो जरूर उनकी बैठक में गए थे, लेकिन कैप्टन को हटाने की मांग से सहमत नहीं।

डिनर में शामिल कांग्रेसी विधायक

डिनर में शामिल कांग्रेसी विधायक

वेरका बोले- हाईकमान ने बता दिया कि कैप्टन ही कांग्रेस के लीडर
कैप्टन के करीबी विधायक राजकुमार वेरका ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने स्पष्ट कर दिया है कि अगले चुनावों में कैप्टन ही कांग्रेस का नेतृत्व करेंगे। इससे पूरी पार्टी, विधायकों और सभी नेताओं को मैसेज जा चुका है। कैप्टन के साथ जुटकर सब हाईकमान का हुक्म मान रहे हैं। वेरका ने कहा कि दूसरे विधायक भी जल्दी ही साथ में आ जाएंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *