फिर से खुलने लगे स्कूल-कॉलेज: MP में 11वीं-12वीं और गुजरात में 9वीं से 11वीं की क्लासेस शुरू; पंजाब में भी 10वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खुले

फिर से खुलने लगे स्कूल-कॉलेज: MP में 11वीं-12वीं और गुजरात में 9वीं से 11वीं की क्लासेस शुरू; पंजाब में भी 10वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खुले

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • School Reopening News Update | Madhya Pradesh, Gujrat, Punjab, Karnataka, Odisha, SoP For Schools, Coronavirus Outbreak

भोपाल/अहमदाबाद/चंडीगढ़9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फिर से खुलने लगे स्कूल-कॉलेज: MP में 11वीं-12वीं और गुजरात में 9वीं से 11वीं की क्लासेस शुरू; पंजाब में भी 10वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खुले

कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए देशभर में पाबंदियों में रियायत दी जाने लगी है। इसी के मद्देनजर मध्यप्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों में 26 जुलाई यानी सोमवार से स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं। हालांकि इस दौरान स्टूडेंट्स और स्कूल-कॉलेज मैनेजमेंट को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।

कई राज्यों में पहले ही हायर क्लासेस के लिए स्कूल खोले जा चुके हैं। वहीं, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब और ओडिशा में सोमवार से स्कूलों में फिर से पढ़ाई शुरू हो गई है। कर्नाटक में फिलहाल डिग्री कॉलेज खोल दिए गए हैं। हालांकि केवल उन्हें ही कॉलेज कैंपस में एंट्री मिलेगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज ली है।

आइए जानते हैं किन-किन राज्यों में आज से स्कूल खुल गए हैं…

1. मध्यप्रदेश
यहां शिवराज सरकार ने आज से स्कूलों की 11वीं और 12वीं कक्षा को 50% उपस्थिति के साथ फिर से खोल दिया है। इन स्टूडेंट्स के लिए स्कूलों में हफ्ते में दो बार क्लासेस होंगी। इसके साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी।

प्रदेश में 11वीं के छात्र मंगलवार और शुक्रवार को स्कूल जाएंगे। इसी तरह 12वीं के स्टूडेंट्स सोमवार और गुरुवार को स्कूलों में बुलाए जाएंगे। वहीं, 9वीं-10वीं की क्लासेस 5 अगस्त से शुरू होंगी। 9वीं के छात्र शनिवार और 10वीं के छात्र बुधवार को स्कूल जा सकेंगे।

2. गुजरात
यहां भी 50% कैपेसिटी के साथ 9वीं से 11वीं कक्षा के स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं। हालांकि इनके लिए ऑनलाइन मोड से भी लर्निंग-टीचिंग जारी रहेगी। इससे पहले राज्य सरकार कोरोना मामलों में गिरावट को देखते हुए 12वीं कक्षा के स्कूलों, कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों को खोल चुकी है।

3. पंजाब
राज्य में 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खुल गए हैं। हालांकि यहां सिर्फ वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके टीचर्स और स्टाफ को ही स्कूल आने की इजाजत दी गई है। इसके साथ ही स्कूलों में आने के लिए छात्रों के पेरेंट्स की मंजूरी जरूरी होगी। इस दौरान डिजिटल कक्षाओं का ऑप्शन भी जारी रहेगा। सरकार का कहना है कि अगर हालात काबू में रहते हैं, तो बाकी कक्षाओं को भी दो अगस्त से शुरू किया जा सकता है।

4. ओडिशा
यहां राज्य सरकार ने आज से 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को खोल दिया है। ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में खराब नेटवर्क की वजह से ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान छात्रों को होने वाली परेशानियों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। क्लासेस सुबह 10 से दोपहर 1.30 बजे तक चलेंगीं। इसके अलावा राज्य सरकार 9वीं कक्षा के लिए स्कूल 16 अगस्त और 11वीं के लिए 15 सितंबर से खोलने की तैयारी कर रही है।

स्कूलों में ही आइसोलेशन रूम और दवा का इंतजाम
ओडिशा में स्कूलों को खोलने से पहले खास इंतजाम किए गए हैं। एक टीचर ने बताया, ‘बच्चों में संक्रमण न फैले, इसके लिए कई सावधानियां बरती गई हैं। अगर किसी बच्चे की तबीयत खराब होती है तो इसके लिए अलग से आइसोलेशन रूम तैयार रखा गया है और दवाएं भी मौजूद हैं।’

5. कर्नाटक
कर्नाटक में डिग्री कॉलेज सोमवार से खोल दिए गए हैं। हालांकि सिर्फ उन छात्रों को कॉलेज कैंपस में आने की इजाजत दी गई है, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले ली हो। इस दौरान हॉस्टल भी खुलने जा रहे हैं, लेकिन छात्रों को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के लिए कुछ और समय इंतजार करना होगा।

कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों से अपील की है कि वे अपनी पानी की बोतलें खुद लाएं और दूसरों के साथ खाना शेयर न करें। राज्य में 10 अगस्त से ग्रेजुएशन की परीक्षाएं शुरू होंगी जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम 2 अगस्त से होंगे।

इन बातों का ध्यान रखना होगा

  • मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा
  • स्कूल-कॉलेजों में सुबह की असेंबली और तैराकी जैसी एक्टिविटी की इजाजत नहीं
  • स्कूल प्रबंधनों को स्टूडेंट्स और स्टाफ की कोरोना जांच जैसे उपाय करने का भी निर्देश
  • स्टूडेंट्स पर स्कूल आने के लिए दबाव नहीं बनाया जा सकता, परिजन की मंजूरी जरूरी

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *