प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रू-ब-रू हुए लुधियानवी: ‘मन की बात’ के लिए खास सैट लगाकर किया गया दोतरफा संचार का इंतजाम, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अश्विनी शर्मा भी पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रू-ब-रू हुए लुधियानवी: ‘मन की बात’ के लिए खास सैट लगाकर किया गया दोतरफा संचार का इंतजाम, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अश्विनी शर्मा भी पहुंचे

[ad_1]

लुधियाना42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रू-ब-रू हुए लुधियानवी: ‘मन की बात’ के लिए खास सैट लगाकर किया गया दोतरफा संचार का इंतजाम, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अश्विनी शर्मा भी पहुंचे

लुधियाना लायंस क्लब भवन में प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी से मन की बात में सवाल-जवाब करने के लिए बुलाए गए स्थानीय लोग।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात की। इसके लिए लुधियाना में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लायंस क्लब में इसका आयोजन कर लोगों को आमंत्रित किया गया था। यहां पर 40 के करीब लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने के लिए पहुंचे। लोगों की सुविधा के लिए एक खास सैटअप लगाया गया है, जिससे कि वो नरेंद्र मोदी तक अपनी भी बात पहुंचा सकें। ऑनलाइन ही सही, पर सीधे तौर पर बात कर सकें।

भाजपा की स्टेट और लुधियाना जिले की कार्यकारिणी की मीटिंग के लिए लगाया गया होर्डिंग।

भाजपा की स्टेट और लुधियाना जिले की कार्यकारिणी की मीटिंग के लिए लगाया गया होर्डिंग।

बता दें कि पिछले सालभर से नए खेती सुधार कानूनों को लेकर पंजाब समेत देश के कई हिस्सों में भाजपा नेताओं को कदम-कदम पर विरोध झेलना पड़ रहा है। इनका कोई कार्यक्रम किसान संगठन और विरोधी राजनैतिक दल सिरे ही नहीं चढ़ने देते। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा पर भी हमला हो चुका है। अब रविवार को लुधियाना के लायंस क्लब परिसर में पार्टी का कार्यक्रम रखा गया है। यहां भाजपा की स्टेट और लुधियाना जिला कार्यकारिणी की बैठक भी होगी, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुछ स्थानीय लोगों को भी बुलाया गया। माना जा रहा है कि लायंस क्लब परिसर को आसपास के सभी स्थानों से सुरक्षित माना जाता है।

सुरक्षा के मद्देनजर तैनात पुलिस बल।

सुरक्षा के मद्देनजर तैनात पुलिस बल।

खास बात यह है कि जिन लोगों को इसके लिए बिठाया गया है, वो सभी पगड़ीधारी है। जाहिर सी बात है कि सरकार इस कार्यक्रम के जरिए यह मैसेज देना चाहती है कि पंजाब के सिख पगड़ी धारी लोग उनके साथ है और उनके कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। इसके बाद स्टेट कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी की एक बैठक भी इसी स्थान पर होने वाली है जिसमें विशेष तौर पर अश्विनी शर्मा पहुंचे हुए हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *