पंडितजी की चोटी कटी, नाई पर FIR: देहरादून में बाल काटने के दौरान नाई ने पंडितजी की चोटी काटी, नहाते वक्त पता चला तो केस दर्ज कराया
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Fir Against Barber । Cuts Shikha Of A Pandit । Dehradun Uttarakhand । Bhavesh Salon Dehradun
देहरादून6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उत्तराखंड के देहरादून में बाल कटाने गए पंडितजी की चोटी भी कट गई। इससे नाराज होकर उन्होंने नाई के खिलाफ पुलिस थाने में FIR दर्ज करा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देहरादून के नवादा इलाके में रहने वाले पंडित शिवानंद कोटनाला रविवार को भावेश सेलून में बाल कटाने गए थे। यहां उन्होंने अपने बालों में कलर भी करवाया और घर लौट आए। करीब 1 घंटे बाद जब वे नहाने के लिए गए तो उन्हें अपनी चोटी कटने का पता चला।
बहस के बाद कराई FIR
पंडित शिवानंद कोटनाला को जैसे ही अपनी चोटी कटने का पता चला। वे वापस भावेश सेलून पर पहुंचे। यहां सेलून संचालक और पंडितजी के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ा तो संचालक ने शिवानंद से माफी मांगी, लेकिन उन्होंने उसे माफ करने से मना कर दिया। दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती रही। इसके बाद शिवानंद नेहरू कॉलोनी थाना पहुंचे और सेलून संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
कलर सूखने के बाद पता चला
नेहरू कॉलोनी थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक पंडित शिवानंद कोटनाला बाल कटाकर घर पहुंचे। उन्होंने 1 घंटे तक सिर पर लगे कलर को सुखाया। इसके बाद नहाते समय जब उन्होंने सिर पर हाथ फेरा तो उन्हें चोटी गायब मिली। इसके बाद वे सीधे सेलून पहुंचे और बाद में शिकायत लेकर थाने पहुंच गए।
पुलिस ने कई धाराएं लगाईं
नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष राकेश गुसाई ने भास्कर को बताया कि पंडित शिवानंद कोटनाला ने सेलून संचालक भावेश के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज कराया है। इसके साथ जान से मारने की धमकी देने, मारपीट करने और गाली देने की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
नैनीताल में भी सामने आया था ऐसा केस
इससे पहले 24 नवंबर 2020 को उत्तराखंड के नैनीताल में भी इस तरह का मामला सामने आया था। यहां 21 साल के बार्बर इफ्तेकार को 56 साल के विश्व हिंदू परिषद के नेता विषंबर दत्त पलादिया की चोटी काटने के मामले में जेल भेज दिया गया था। पुलिस ने आरोपी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया था।
[ad_2]
Source link