पंजाब राजनीति में मुद्दा बनाने पर छलका: अरूसा आलम का दर्द, बोलीं कभी भारत नहीं आउंगी

पंजाब राजनीति में मुद्दा बनाने पर छलका: अरूसा आलम का दर्द, बोलीं कभी भारत नहीं आउंगी

[ad_1]

लुधियाना37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब राजनीति में मुद्दा बनाने पर छलका: अरूसा आलम का दर्द, बोलीं कभी भारत नहीं आउंगी

पंजाब राजनीत में पिछले कुछ दिनों से केंद्र बिंदू रहीं अरूसा आलम का दर्द छलका है। वह कहती हैं कि वह बेहद परेशान हैं कि उन्हें पंजाब की राजनीति में चल रही खींच तान के बीच बदनाम किया जा रहा है। उनका कहना है वह अब कभी भारत नहीं आना चाहेंगीं। उनका कहना है कि गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीपीसीसी चेयरमैन नवजोत सिंह सिद्दू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्दू क्या दिवालिया हो चुके हैं कि इस तरह की घटिया राजनीति पर उतर आए हैं। वह पिछले सोलह साल से भारत आ रही हैं, उनके पास इंटरनेशनल वीजा होता था और वह सभी एजेसियों से कलियरेंस लेकर आती थीं। गृह मंत्री द्वारा दिए गए ब्यान बेहुदा और छोटी सोच वाले हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि जब उनका नाम कैप्टन अमरिंदर सिंह से जोड़ा जा रहा था और उनके संबंध गलत ढंग से पेश किए जा रहे थे तब उनकी ओर से ही भारत के दूसरे नेताओं के साथ अपनी फोटो उन्हें भेजी थीं। वह कहती हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसा जैंटलमैन पंजाब की राजनीति में कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं इन सभी से पूछना चाहती हूं कि क्या उन्हें लगता है कि यूपीए और एनडीए दोनों सरकारें किसी आईएसआई एजेंट को वीजा दे सकती हैं। उन्हें कुछ समझदारी से बात करने के लिए कहा जाना चाहिए। मुझे कहना होगा कि यह पंजाब की राजनीति में सबसे निचला स्तर है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से शेयर की गईं अरूसा आलम की देश के नेताओं के साथ फोटो

कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से शेयर की गईं अरूसा आलम की देश के नेताओं के साथ फोटो

गृह मंत्री रंधावा ने कहा था आईएसआई एजेंट हैं अरूसा आलम
गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा था कि अरूसा आलम आईएसआई की एजेंट हैं और वह इसकी जांच करवाने जा रहे हैं। इसके बाद से पंजाब की राजनीति में बवाल आ गया था। वह पिछले समय के दौरान अरूसा आलम पंजाब राजनीति के बीच काफी चर्चा में रही हैं। जब गृह मंत्री सुखजिंदर रंधावा, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिददू के सलाहकार मुहंमद मुस्तफा और नवजोत कौर सिद्दू ने अरूसा आलम के जरिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को निशाने पर लिया, इसका जवाब कैप्टन ने भी दिया था।

अरूसा आलम और सोनियां गांधी की फोटो जिसके बाद बैकफुट पर आए कांग्रेसी।

अरूसा आलम और सोनियां गांधी की फोटो जिसके बाद बैकफुट पर आए कांग्रेसी।

सोनिया गांधी से फोटो सामने आने पर बैकफुट पर गए कांग्रेसी
जब कांग्रेस के मंत्रियों और नेताओं की तरफ से अरूसा आलम के जरिए कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सवाल खड़े किए गए तो कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अरूसा आलम और सोनिया गांधी की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल दी। वह यहीं नहीं रुके उनकी ओर से अरूसा आलम की देश के सभी बड़े नेताओं के साथ उनकी फोटोज को भी सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल दिया था। जिसके बाद पंजाब के गृह मंत्री व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ साथ पूरे कांग्रेस मंत्री भी बैकफुट पर आ गए हैं। पंजाब सरकार अब इसकी जांच भी नहीं करवा रही है बल्कि कैबेनिट मंत्रियों की तरफ से इस पर बात करने से भी मना कर दिया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *