पंजाब में टिफिन बम का खतरा बरकरार: जालंधर में DGP ने की स्टेट लेवल की क्राइम रिव्यू मीटिंग; गुप्ता ने कहा-अपराध में शामिल लोगों को पासपोर्ट वेरिफिकेशन और कैरेक्टर सर्टिफिकेट में होगी दिक्कत
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- Tiffin Bomb Threat Continues In Punjab; Make People Aware Officers, Criminals Will Have Problems In Passport Verification And Character Certificate
जालंधर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पीएपी कैंपस में अफसरों से चर्चा करते DGP दिनकर गुप्ता।
पंजाब के DGP दिनकर गुप्ता ने कहा कि आतंकी राज्य में अमन व सामुदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में हैं, इसलिए अफसर पूरी तरह से अलर्ट रहें। शनिवार को पंजाब आर्म्ड पुलिस (PAP) कैंपस पहुंचे गुप्ता ने स्टेट लेवल क्राइम रिव्यू बैठक की। गुप्ता ने हाल ही में ग्रेनेड, RDX व टिफिन बम के साथ हथियारों की बरामदगी का हवाला देते हुए कहा कि बार्डर स्टेट होने की वजह से हमें पूरी एहतियात बरतनी होगी।
दिनकर गुप्ता ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में न लेने दें। अगर कोई हिंसक घटना में शामिल हो तो उसके खिलाफ सख्ती से पेश आएं और तुरंत केस दर्ज किया जाए। उन्होंने अपराधिक घटनाओं के जरिए राज्य में अमन-कानून की स्थिति बिगाड़ने वालों को भी चेतावनी दी। गुप्ता ने कहा कि ऐसे लोगों को क्लियरेंस सर्टिफिकेट, पासपोर्ट वेरिफिकेशन और कैरेक्टर सर्टिफिकेट में दिक्कत होगी। पुलिस यह सर्टिफिकेट देते वक्त उनके द्वारा किए गए अपराधों पर भी गौर करेगी।
पंजाब के पुलिस अफसरों से बैठक करते DGP दिनकर गुप्ता।
लोगों को टिफिन बम के बारे में जागरूक करें
फेस्टिवल सीजन को देखते हुए DGP गुप्ता ने कहा कि सभी जिले व शहरों के पुलिस चीफ लोगों के साथ बैठक करें। उन्हें टिफिन बम व दूसरे खतरे के बारे में जागरूक करें। उन्होंने सार्वजनिक जगहों पर भी लोगों को सचेत करने के लिए अनाउंसमेंट करने को कहा। लोगों से अपील करने को कहा कि अगर कोई संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो पुलिस को 112 या 181 पर सूचना जरूर दें।
[ad_2]
Source link