पंजाब में असली-नकली की सियासी जंग: CM चन्नी के खिलाफ AAP के ‘नकली केजरीवाल’ के पोस्टर; 2017 में मजीठिया के खिलाफ दांव खेल मांग चुके माफी
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Real fake Political Battle In Punjab, AAP’s ‘fake Kejriwal’ Posters Against CM Channi; In 2017 She Had Asked For A Bet Against Majithia.
चंडीगढ़11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आम आदमी पार्टी द्वारा जारी किया गया पोस्टर।
पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही असली-नकली आम आदमी की सियासी जंग तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने CM चरणजीत चन्नी के ‘नकली केजरीवाल’ के पोस्टर जारी कर दिए हैं। अरविंद केजरीवाल ने दो दिन पहले मोगा में सीएम चन्नी को नकली केजरीवाल बताया था। पिछले विधानसभा चुनाव में आप ने अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के खिलाफ यही दांव खेला था। जिसमें उन पर नशा तस्करों से सांठगांठ के आरोप लगाए थे। हालांकि बाद में आप को माफी मांगनी पड़ी थी।
CM चन्नी इस तरह रात को भी लोगों की शिकायतें सुन ‘आम आदमी’ की इमेज बना रहे हैं।
पोस्टर में कहा- धोखा देता है नकली केजरीवाल
आप के इस पोस्टर में कहा गया कि पंजाब में एक नकली केजरीवाल घूम रहा है। इसमें CM चन्नी की फोटो भी लगाई गई है। जिसमें लिखा गया कि यह आदमी अरविंद केजरीवाल के सारे ऐलान कॉपी करता है। फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, फ्री बस यात्रा की बात करता है और लोगों को धोखा देता है। इस तरह के नकली शख्स से सावधान रहें।
लुधियाना में ऑटो वाले के घर डिनर कर केजरीवाल ने अपनी आम आदमी की इमेज चमकाने की कोशिश की।
चन्नी खुद को आम आदमी बता रहे, केजरीवाल ने भी जवाब दिया
पंजाब का CM बनने के बाद चरणजीत चन्नी खुद को आम आदमी बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे गरीब परिवार से आए हैं। आम आदमी की तरह रहे। गाय का दूध निकाला। उन्होंने पटाखे बेचने और टेंट लगाने का भी काम किया। क्या केजरीवाल को यह सब आता है? केजरीवाल ने पंजाब दौरे में इसका जवाब दिया कि हमें सरकार चलानी आती है। मोहल्ला क्लीनिक बनाने और बिजली फ्री करनी आती है।
अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने केजरीवाल का माफीनामा दिखाया था।
पिछले चुनाव में मजीठिया के खिलाफ खेल चुके दांव
AAP ने 2017 में भी अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ यही दांव खेला था। उस वक्त भी नशा तस्करी के आरोप लगा पूरे पंजाब में पोस्टर लगवा दिए गए। हालांकि आप पंजाब में सरकार नहीं बना सकी। बाद में मजीठिया ने अमृतसर कोर्ट में केस कर दिया। जिसके बाद मजीठिया ने ही दावा किया कि केजरीवाल ने उनसे लिखित माफी मांगी है। उन्होंने केजरीवाल का लिखा पत्र भी दिखाया था।
पंजाब में सुखबीर बादल भी लोगों के बीच घूमकर आम आदमी की छवि बनानो की कोशिश कर रहे हैं। लोगों के साथ फोटो और सेल्फी ले रहे हैं।
सुखबीर बादल ने कहा- यह दोनों ही नकली, मैं असली
अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल भी इस असली-नकली की जंग में कूद गए। उन्होंने कहा कि CM चरणजीत चन्नी और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल दोनों ही नकली हैं। पंजाब के असली आम आदमी वही हैं। अकाली दल लगातार क्षेत्रीय पार्टी का दांव खेल रहा है।
केजरीवाल ने इशारों में सीएम चन्नी को नकली बता यह तंज कसे थे
[ad_2]
Source link