पंजाब में अभिनेत्री कंगना रनौत का घेराव: हिमाचल से पंजाब घुसते ही कीरतपुर साहिब में काफिला रोका; माफी मांगकर आगे रवाना, रोपड़ टोल प्लाजा पर जुटे किसान

पंजाब में अभिनेत्री कंगना रनौत का घेराव: हिमाचल से पंजाब घुसते ही कीरतपुर साहिब में काफिला रोका; माफी मांगकर आगे रवाना, रोपड़ टोल प्लाजा पर जुटे किसान

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • The Convoy Stopped At Kiratpur Sahib As Soon As It Entered Punjab From Himachal; After Apologizing, The Farmers Gathered At The Ropar Toll Plaza

चंडीगढ़3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब में अभिनेत्री कंगना रनौत का घेराव: हिमाचल से पंजाब घुसते ही कीरतपुर साहिब में काफिला रोका; माफी मांगकर आगे रवाना, रोपड़ टोल प्लाजा पर जुटे किसान

गाड़ी में बैठी कंगना रनौत

सिखों के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में किसानों ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पंजाब में घेर लिया है। यह घेराव चंडीगढ़-ऊना नेशनल हाइवे पर कीरतपुर साहिब में किया गया। मौके पर भारी संख्या में पंजाब पुलिस पहुंच गई है। किसान कंगना की गाड़ी के आगे बैठ गए हैं और उससे बाहर आकर माफी मांगने की बात कह रहे हैं।

इसके बाद कंगना ने बाहर आकर माफी मांगी। महिलाओं से मिली और आगे रवाना हो गई। हालांकि अब रोपड़ टोल प्लाजा पर भी किसान इकट्‌ठा हो गए हैं और वहां भी कंगना का घेराव करने की तैयारी कर ली है।

कंगना हिमाचल में अपने घर से मुंबई के लिए रवाना हुई थी। जब कंगना का काफिला चंडीगढ़-ऊना हाइवे पर पहुंचा तो वहां पहले से किसान जमा थे। उन्होंने पुलिस से पूछा और पता चला कि गाड़ी में कंगना रनौत भी बैठी हुई है। इसके बाद किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कंगना की गाड़ी घेर ली।

विरोध करते किसान

विरोध करते किसान

पंजाब पुलिस के बताने पर चला किसानों को पता
जिस वक्त घेराव हुआ, कंगना के आगे उनकी सिक्योरिटी की पायलट के साथ आगे पंजाब पुलिस की भी दो गाड़ियां लगी हुई थी। इसके बावजूद पुलिस विरोध को नहीं रोक सकी। वह लगातार मांग कर रहे हैं कि कंगना अपनी गाड़ी से बाहर निकले और पंजाबियों और खासकर सिखों और महिलाओं से माफी मांगे।

किसान आंदोलन की खालिस्तानी आंदोलन से की तुलना
कंगना रनौत किसान आंदोलन के विरोध में रही। कुछ समय पहले उन्होंने किसान आंदोलन की तुलना खालिस्तानी आंदोलन से कर दी थी। उनके खिलाफ मुंबई में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस भी दर्ज हुआ था। उन्होंने किसान आंदोलन को मिले इंटरनेशनल सपोर्ट को भारत के टुकड़े करने की साजिश भी करार दिया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *