पंजाब पुलिस को तरनतारन जिले से बड़ी कामयाबी: चीन में बने दो हथगोलों के साथ कट्‌टरपंथी आतंकी सरूप सिंह गिरफ्तार, विदेश में बैठी विघटनकारी ताकतों से सोशल मीडिया पर हुआ था संपर्क

पंजाब पुलिस को तरनतारन जिले से बड़ी कामयाबी: चीन में बने दो हथगोलों के साथ कट्‌टरपंथी आतंकी सरूप सिंह गिरफ्तार, विदेश में बैठी विघटनकारी ताकतों से सोशल मीडिया पर हुआ था संपर्क

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • TarnTaran(Punjab): Radical Terrorist Sarup Singh Arrested With Two China Made Hand Grenades, Sarup Singh Got Contacted With Disruptive Forces Sitting Abroad On Social Media

तरनतारन9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब पुलिस को तरनतारन जिले से बड़ी कामयाबी: चीन में बने दो हथगोलों के साथ कट्‌टरपंथी आतंकी सरूप सिंह गिरफ्तार, विदेश में बैठी विघटनकारी ताकतों से सोशल मीडिया पर हुआ था संपर्क

तरनतारन में पुलिस की तरफ से नाके पर चेकिंग में पकउ़ा गया कट्‌टरपंथी आतंकवादी सरूप सिंह।

पंजाब पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने तरनतारन जिले में कई दिन से सामने आ रहे कट्‌टरपंथी समूहों के सक्रिय होने के मामलों के बीच आज एक कटरपंथी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। उससे चीन में बने दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं। आरोपी की पहचान जिले के गांव जोहल ढई वाला के सरूप सिंह के रूप में हुई है, जो विदेश से संचालित आतंकवादी संस्थाओं से जुड़ा हुआ है और इस वक्त पंजाब में बड़ी वारदात की फिराक में था।

इस बारे में पंजाब पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को अमृतसर-हरिके रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उससे पास से चीनी निर्मित P-86 मार्के के 2 हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए। इन्हें सुरक्षित रखवा दिया गया है। जल्द ही इन्हें खाली मैदान वाली जगह पर डिफ्यूज किया जाएगा। यह गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई है, जब पंजाब में अन्य हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी के अलावा हथगोले और आरडीएक्स लदे टिफिन बॉक्सों की भारी आमद देखी जा रही है। बता दें कि 8 अगस्त को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने लोपोके के गांव धल्लेके से टिफिन बम बरामद किया था। इसके बाद स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल (SSOC) की अमृतसर ने 16 अगस्त को उसी मार्के के पांच हथगोले बरामद किए थे। इनमें से अन्य हथियारों के साथ पकड़े गए अमृतपाल सिंह और शम्मी से बरामद दो हथगोले भी उसी मार्के के थे। फिर कपूरथला पुलिस ने भी 20 अगस्त को फगवाड़ा से गुरमुख सिंह बराड़ और उसके सहयोगी के कब्जे से दो हथगोले, एक टिफिन बम और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की थी।

आरोपी से बरामद हथगोले, जिन्हें डी-फ्यूज करने से पहले सुरक्षित जगह रखा गया है।

आरोपी से बरामद हथगोले, जिन्हें डी-फ्यूज करने से पहले सुरक्षित जगह रखा गया है।

डीजीपी के मुताबिक शुरुआती जांच के दौरान, सरूप सिंह ने खुलासा किया है कि वह सोशल मीडिया पर विदेशी स्थित आतंकी आकाओं के संपर्क में आया था और पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रेरित किया गया था। सरूप ने आगे खुलासा किया कि उसके विदेशी स्थित हैंडलर ने उसके लिए 2 हथगोले की एक खेप की व्यवस्था की थी, डीजीपी ने कहा, सरूप ने पहले ही अमृतसर और लुधियाना में कुछ संवेदनशील लक्ष्यों की रेकी की थी। उसके विदेशी आकाओं द्वारा भेजा गया एक प्रशिक्षण वीडियो भी आरोपी के मोबाइल फोन से बरामद किया गया है जिसमें बताया गया है कि कैसे एक हथगोला को सफलतापूर्वक विस्फोट किया जाए। फिलहाल आरोपी के खिलाफ सिटी पुलिस स्टेशन तरनतारन में विस्फोटक पदार्थ (संशोधन) अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *