पंजाब के डिप्टी सीएम का हरियाणा पुलिस पर सवाल: सिंघु बॉर्डर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों को पहचान ज़रूरी, घटना की सीटिंग जज से करवाई जाए इन्क्वायरी

पंजाब के डिप्टी सीएम का हरियाणा पुलिस पर सवाल: सिंघु बॉर्डर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों को पहचान ज़रूरी, घटना की सीटिंग जज से करवाई जाए इन्क्वायरी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Those Who Incite Religious Sentiments On The Singhu Border Need To Be Identified, The Incident Should Be Inquired By The Sitting Judge

चंडीगढ़27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब के डिप्टी सीएम का हरियाणा पुलिस पर सवाल: सिंघु बॉर्डर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों को पहचान ज़रूरी, घटना की सीटिंग जज से करवाई जाए इन्क्वायरी

पंजाब के डिप्टी CM सुखजिंदर रंधावा

पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सिंघु बॉार्डर पर हुई पंजाबी युवक की हत्या के कारणों की जांच की मांग उठाई है। रंधावा के अनुसार, इस घटना के कारणों का गहराई से पता लगाने के लिए इसकी जांच सीटिंग जज से करवानी चाहिए।

रंधावा ने कहा कि यह मामला बहुत संवेदनशील है। सिंघु बॉर्डर पर हुई हत्या का केस जहां लोगों की धार्मिक आस्था से संबंध रखता है वहीं केंद्र सरकार के तीन खेती कानूनों के खिलाफ लगभग एक साल से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों की छवि से भी जुड़ा है। इस घटना के बाद आंदोलन कर रहे किसानों को लेकर काफी-कुछ कहा गया।

निहंग के सरेंडर की इनसाइड स्टोरी:सुबह अड़ने वाले निहंग लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार का सख्त स्टैंड देखकर पड़े ढीले, किसान आंदोलन से मामला जुड़ने से भी बढ़ा दबाव

किसान संघर्ष को कमजोर करने की साजिश

रंधावा ने कहा कि धार्मिक भावनाएं भड़काने और किसानों के मोर्चे को बदनाम करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान करना बहुत जरूरी है। किसानों के संघर्ष को कमजोर करने की कोशिशें बहुत पहले से की जा रही हैं और इस घटना के बाद भी किसान आंदोलन पर खूब अंगुलियां उठाई गईं।

सिंघुु बार्डर हत्या की FIR में जोड़ा SC/ST एक्ट:सोनीपत के DSP खुद करेंगे जांच; पुलिस को निहंगों ने जो तलवार सौंपी, उससे नहीं हुआ मर्डर

कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्य सरकार की

पंजाब के डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार खासकर वहां की पुलिस इस घटना से अपने आपको अलग नहीं कर सकती, क्योंकि कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संबंधित राज्य सरकार की ही बनती है। रंधावा ने हरियाणा पुलिस को पूरी तरह चौकस रहने की सलाह दी। रंधावा ने हरियाणा पुलिस से यह भी पूछा कि जहां इतनी बड़ी संख्या में लोग जमा हों और धार्मिक ग्रंथ भी सुशोभित हो, वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध क्यों नहीं किए गए?

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *