पंजाब कांग्रेस में बड़ी हलचल: विधायकों और मंत्रियों के बाद CM चन्नी को भी अचानक दिल्ली बुलाया, अरूसा विवाद से नाराज हाईकमान
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Big Stir In Punjab Congress, After MLAs And Ministers, CM Channi Was Also Called To Delhi Suddenly, High Command Angry Over Arusa Controversy
चंडीगढ़7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
CM चरणजीत चन्नी रोपड़ से सीधे दिल्ली रवाना हुए। फाइल फोटो
पंजाब कांग्रेस में इस वक्त बड़ी हलचल चल रही है। जिस वजह से पहले विधायकों और मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया। अब अचानक CM चरणजीत चन्नी को भी राहुल गांधी का बुलावा आ गया। चन्नी उस वक्त रोपड़ के किसी कार्यक्रम में गए थे। वहां से वो तुरंत ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस हलचल को कैप्टन अमरिंदर सिंह के सियासी दांव के साथ अरूसा आलम के विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।
अरूसा विवाद को लेकर कांग्रेस हाईकमान खासा नाराज बताया जा रहा है। खासकर, इस विवाद में कैप्टन ने सोनिया गांधी को घसीट लिया। जिसके बाद दिल्ली में हलचल बढ़ गई। इसी वजह से पहले डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा को दिल्ली तलब किया गया था। माना जा रहा है कि उन्हें इस मुद्दे पर कांग्रेस हाईकमान की खरी बातें सुननी पड़ी। रंधावा ने ही अरूसा के ISI कनेक्शन की जांच की बात कहकर विवाद शुरू किया था।
डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा
सिद्धू ने मीटिंग में उठाए थे सरकार पर सवाल
इस पूरे प्रकरण की नींव में नवजोत सिद्धू भी बताए जा रहे हैं। पंजाब में चुनाव को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धू से मीटिंग की थी। जिसमें सिद्धू ने भी अरूसा विवाद को लेकर एतराज जताया। इसके अलावा डीजीपी और एडवोकेट जनरल की नियुक्ति पर सवाल उठाए। सिद्धू ने हाईकमान को बताया कि पंजाब में सरकार हाईकमान के 18 सूत्रीय एजेंडे पर काम नहीं कर रही। माना जा रहा है कि इसके बाद ही संगठन की शिकायत पर सरकार को दिल्ली बुलाया गया।
नवजोत सिद्धू का ट्वीट
विस सेशन की सिद्धू ने की तारीफ
नवजोत सिद्धू ने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र बढ़ाने और कृषि कानूनों को लेकर 8 नवंबर को बुलाए पंजाब विधानसभा सेशन की तारीफ की है। हालांकि सिद्धू ने फिर चन्नी सरकार के लिए सवाल छोड़ दिया है। सिद्धू ने इसमें गलत बिजली समझौतों को रद्द करने की भी मांग उठा दी है। जिसके जरिए घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिल सकेगी।
[ad_2]
Source link