नीतिश कुमार को तीसरे मोर्चे का प्रस्ताव: हरियाणा के 5 बार के CM ओम प्रकाश चौटाला ने लंच पर बुलाया; अन्य विपक्षी नेताओं से भी मिलेंगे इनेलो प्रमुख
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- Rewari
- Haryana’s 5 time CM Om Prakash Chautala Invited Bihar Chief Minister Nitish Kumar For Lunch; Proposal For The Leadership Of The Third Front
रेवाड़ी/गुरुग्राम4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गुरुग्राम में अपने पुराने मित्र ओमप्रकाश चौटाला से मिलने पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने 2024 लोकसभा चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे की तैयारी शुरू कर दी है। रविवार यानी फ्रेंडशिप-डे के दिन चौटाला ने अपने पुराने मित्र बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लंच पर बुलाया। इस दौरान बंद कमरे में दोनों नेताओं की बंद कमरे में चर्चा भी हुई। सूत्रों की मानें तो दोनों की बीच तीसरे मोर्चे पर चर्चा हुई। चौटाला तीसरे मोर्चे की अगुवाई नीतीश कुमार से कराना चाहते हैं।
जेल से रिहाई के बाद चौटाला से मिलने पहुंचे जनता दल नेता केसी त्यागी।
जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (JBT) टीचर भर्ती घोटाले में सजा काट चुके हरियाणा के 5 बार के मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला बीते दिनों जब तिहाड़ जेल से बाहर आए तो जनता दल नेता केसी त्यागी उनसे मिलने पहुंचे थे। उस समय चौटाला की बाजू में फ्रैक्चर था। साथ भोजन और बातचीत के करीब दो घंटे में त्यागी ने वहीं फोन पर चौटाला से नीतीश कुमार की बात कराई थी। उसी समय नीतीश कुमार ने चौटाला का भोजन का निमंत्रण स्वीकार कर लिया था।
नीतीश कुमार और ओमप्रकाश चौटाला ने मुलाकात का दिन भी बहुत सोच-समझकर रखा। रविवार को फ्रेंडशिप-डे था। नीतीश कुमार अपने पुराने दोस्त के लिए शॉल लेकर आए। नीतीश शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया तो चौटाला ने नीतीश कुमार को अपने हाथों से खाना परोसा। इस मौके पर इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला और उनके बेटे कर्ण चौटाला भी मौजूद रहे। नीतीश कुमार की अगुवानी कर्ण ने ही की। हालांकि, जजपा के रूप में अलग पार्टी बनाने से पहले यह काम दुष्यंत चौटाला किया करते थे।
ओमप्रकाश से मुलाकात से पहले नीतीश कुमार का स्वागत करते कर्ण चौटाला।
त्यागी से मिलने के बाद जब चौटाला ने जिस दम-खम के साथ यह बयान दिया था कि वे भाजपा व कांग्रेस के खिलाफ तीसरे मोर्चे का गठन करना चाहते हैं, तभी लग रहा था कि चौटाला कुछ ऐसा करेंगे, जिसके जरिए न केवल इनेलो के काडर बेस कार्यकर्ता को दोबारा पार्टी में पूरी मजबूती के साथ जोड़ा जाए, बल्कि पोते दुष्यंत चौटाला के जननायक जनता पार्टी बनाकर भाजपा के साथ खड़ा होने के फैसले पर भी सवाल उठाए जा सकें।
पुराने मित्रों से होगी चौटाला की मुलाकात
चौटाला को अपने पुराने साथियों और ताऊ देवीलाल के मित्रों पर बड़ा भरोसा है। चौटाला हर बार की तरह इस बार भी स्व. देवीलाल की जयंती पर 25 सितंबर को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन करने वाले हैं। यह आयोजन जींद, गुरुग्राम, हिसार या सिरसा में हो सकता है। माना जा रहा है कि तमाम विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात के बाद वह इसी जयंती समारोह में तीसरे मोर्चे के गठन का विधिवत ऐलान कर देंगे।
अन्य विपक्षी नेताओं से होगी चौटाला की मुलाकात
इससे पहले उनकी ममता बैनर्जी, अरविंद केजरीवाल, शरद यादव, चंद्रबाबू नायडू, प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और मायावती के साथ मुलाकात होनी है। तीसरे मोर्चे के गठन का ऐसा ही प्रयास चौटाला के पगड़ी बदल भाई पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल कर रहे हैं। चौटाला चाहते हैं कि इस मोर्चे का नेतृत्व नीतीश करें, नीतीश कुमार की तरफ से अभी इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
[ad_2]
Source link