निहंग एक दिन के रिमांड पर: मुर्गा नहीं देने पर कारिंदे को पीटने के मामले में नवीन संधू को कोर्ट में किया पेश, पुलिस बरामद करेगी लाठी
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Sonipat
- Naveen Sandhu Was Presented In The Court In The Case Of Beating The Servant For Not Giving The Cock, The Police Will Recover The Stick
सोनीपत4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कारिंदे को पीटने वाला आरोपी निहंग नवीन संधू को ले जाती पुलिस।
सिंघु बॉर्डर पर मुर्गा नहीं देने पर कारिंदे को पीटने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी निहंग को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर मुर्गा नहीं देने पर कारिंदे मनोज पासवान को पीटने के मामले में आरोपी निहंग नवीन संधू को न्यायाधीश अरविंद कुमार की अदालत में पेश किया गया। न्यायाधीश ने सुनवाई के बाद नवीन संधू को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। कुंडली पुलिस पिटाई के लिए इस्तेमाल की गई लाठी बरामद करेगी। साथ ही उसके साथियों की जानकारी जुटाएगी।
गौरतलब है कि घटना गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास सिंघु बॉर्डर पर उस समय हुई जब मूल रूप से बिहार निवासी मनोज पासवान रिक्शा पर मुर्गे लेकर सप्लाई करने जा रहा था। मनोज पासवान कुंडली बॉर्डर पर चिकन शॉप चलाने वाले सत्यवान के पास काम करता है। रास्ते में नवीन ने उससे मुर्गा मांगा। मनोज ने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि उसे गिनकर सप्लाई मिलती है और लौटकर हिसाब देना पड़ता है। इस पर निहंग नवीन संधू ने उसकी पिटाई कर दी थी।
पिटाई के बाद दो वीडियो आए थे सामने
मजदूर मनोज पासवान को सोनीपत अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनोज पासवान के 2 वीडियो भी सामने आए हैं। पहला वीडियो 39 सेकेंड का है, जो सिंघु बॉर्डर का है। इसमें जमीन पर बैठा मनोज आपबीती बता रहा है। 44 सेकेंड के दूसरे वीडियो में सोनीपत अस्पताल में स्ट्रेचर पर लेटे मनोज ने कहा, ‘मैंने जेब से मुर्गों की संख्या वाली पर्ची निकालकर भी निहंग को दिखाई। पर्ची निकालते समय जेब में पड़ी बीड़ी मेरे हाथ में आ गई, जिसे देखकर निहंग ने गाली देते हुए कहा कि तुम बीड़ी पीते हो। जब मैंने कहा कि सभी पीते हैं। मैं भी पीता हूं, मगर यहां तो नहीं पीता। इस पर उसने मुझे दोबारा पीटा।’
आरोपी निहंग नवीन संधू को पकड़ कर ले जाती पुलिस।
बाबा अमन के दल में है नवीन संधू
आरोपी नवीन लंघू निहंग बाबा अमन सिंह के दल का है। सिंघु पर हत्या के बाद चर्चा में बाबा अमन सिंह का दल सिंघु बॉर्डर पर 15 अक्टूबर की सुबह हुई तरनतारन जिले के चीमा गांव के लखबीर सिंह की हत्या के बाद बाबा अमन सिंह और उनका निहंग दल चर्चा में है। लखबीर सिंह की हत्या से जुड़े केस में पुलिस के सामने सरेंडर करने वाले चारों निहंग, नारायण सिंह, सरबजीत सिंह, भगवंत सिंह और गोविंदप्रीत सिंह बाबा अमन सिंह के ही दल के हैं। यह चारों पुलिस और सोनीपत कोर्ट में जज के सामने लखबीर को मारने का जुर्म कबूल कर चुके हैं। चारों का दावा है कि लखबीर सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की और इसीलिए उन्होंने उसकी हत्या कर दी।
[ad_2]
Source link