नवजोत सिद्धू को CM चन्नी का कड़ा जवाब: मैं गरीब हो सकता हूं लेकिन कमजोर नहीं हूं; बेअदबी और नशे का मुद्दा हल करूंगा

नवजोत सिद्धू को CM चन्नी का कड़ा जवाब: मैं गरीब हो सकता हूं लेकिन कमजोर नहीं हूं; बेअदबी और नशे का मुद्दा हल करूंगा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • CM Channi’s Strong Reply To Navjot Sidhu, I May Be Poor But Not Weak; I Will Solve The Issue Of Sacrilege And Drugs

चंडीगढ़8 मिनट पहलेलेखक: मनीष शर्मा

  • कॉपी लिंक
नवजोत सिद्धू को CM चन्नी का कड़ा जवाब: मैं गरीब हो सकता हूं लेकिन कमजोर नहीं हूं; बेअदबी और नशे का मुद्दा हल करूंगा
  • सिद्धू ने कहा था कि सरकार में हिम्मत नहीं, नशे की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की, बेअदबी पर कुछ नहीं किया

पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू को CM चरणजीत चन्नी ने कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि मैं गरीब या गरीब परिवार से हो सकता हूं लेकिन कमजोर नहीं हूं। वह शनिवार को चमकौर साहिब में सतलुज नदी पर पुल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। सीएम चन्नी ने कहा कि मैं ड्रग्स और बेअदबी के मसले को हल करके रहूंगा। बेअदबी मेरे गुरू कर मसला है। नशा बेचने और बिकवाने वालों को मैं पंजाब से भागने नहीं दूंगा। इसके बाद सीएम चन्नी से सिद्धू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सिद्धू को छोड़ो और खुशी मनाओ।

सिद्धू ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में कहा था कि अगर नशा तस्करी की एसटीएफ रिपोर्ट खोलने की सरकार में हिम्मत नहीं तो मुझे दे दो, मैं उसे सार्वजनिक कर दूंगा। यह पहली बार है, जब सीएम चन्नी ने सिद्धू से विवाद के बीच यह अंदाज दिखाया है।

चमकौर साहिब में लोगों को संबोधित करते सीएम चरणजीत चन्नी

चमकौर साहिब में लोगों को संबोधित करते सीएम चरणजीत चन्नी

सिद्धू के कुछ न करने के आरोप पर पलटवार

बेअदबी के मुद्दे पर : नवजोत सिद्धू ने कहा था कि बेअदबी सरकार ने कुछ नहीं किया। अब सीएम चरणजीत चन्नी ने उस पर भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बेअदबी मामला सीधे रास्ते पर आ चुका है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम से पूछताछ के लिए हमारी टीम जा रही है। सिद्धू बार-बार इसे मेरे गुरू का मसला कहते रहे तो सीएम ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह मेरे गुरू का मसला है और यह मसला आगे नहीं रहेगा।

नशे के मुद्दे पर : सीएम चन्नी ने नशे के मुद्दे पर कहा कि वकील कोशिश कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि 18 नवंबर की सुनवाई में एसटीएफ की रिपोर्ट खुल जाएगी। वो लिफाफा खुल जाएगा, जिसमें पंजाब की जवानी को खत्म करने वालों के नाम हैं। उन्होंने कहा कि न तो वह नशा बेचने वालों को सोने देंगे और न ही पंजाब से भागने देंगे।

सिद्धू ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में कान्फ्रेंस कर चन्नी सरकार को घेरा था

सिद्धू ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में कान्फ्रेंस कर चन्नी सरकार को घेरा था

सिद्धू कर रहे आलोचना, सीएम ने वकीलों की तारीफ की

बेअदबी और ड्रग्स के केस में सिद्धू लगातार एडवोकेट जनरल एपीएस देयोल को लेकर सवाल उठाते रहे। इसके उलट सीएम चन्नी ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन वकीलों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारे वकीलों की कोशिश से हम हाईकोर्ट में राम रहीम से पूछताछ करने के केस में जीत गए। नशे के केस में भी हमारे वकीलों ने रिपोर्ट खोलने के लिए केस कर दिया है। फिलहाल वकील एडवोकेट देयोल की अगुवाई में ही काम कर रहे हैं।

पंजाब के AG देयोल का पलटवार:सरकार और एडवोकेट जनरल के काम में रोड़ा अटका रहे सिद्धू; राजनीतिक फायदे के लिए झूठ फैला रहे

सिद्धू को संदेश, घर-घर में चन्नी के मसले हल करने की बात चलेगी

पंजाब कांग्रेस में खुद को अव्वल साबित करने की कोशिश में जुटे सिद्धू को सीएम चन्नी ने एक और संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली के रेट घटाए। बिल माफ किए। अब बेअदबी और ड्रग्स के केस भी हल करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा काम करूंगा कि लोग घर-घर विच चल्ली गल, चन्नी करदा मसले हल(घर-घर में बात चली है कि सीएम चन्नी मसले हल करते हैं) कहेंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *