नवजोत सिद्धू आज जाएंगे पाकिस्तान: करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते करेंगे गुरुद्वारा में दर्शन, मंत्री परगट और राजा वड़िंग भी होंगे साथ

नवजोत सिद्धू आज जाएंगे पाकिस्तान: करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते करेंगे गुरुद्वारा में दर्शन, मंत्री परगट और राजा वड़िंग भी होंगे साथ

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Sidhu Will Go To Pakistan Today, Will Visit Gurudwara Via Kartarpur Corridor, Minister Pargat And Raja Vading Will Also Accompany

चंडीगढ़19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नवजोत सिद्धू आज जाएंगे पाकिस्तान: करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते करेंगे गुरुद्वारा में दर्शन, मंत्री परगट और राजा वड़िंग भी होंगे साथ

पाकिस्तान जाते नवजोत सिद्धू। फाइल फोटो

पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू आज पाकिस्तान जाएंगे। सिद्धू के साथ मंत्री परगट सिंह, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, पंजाब इंचार्ज हरीश चौधरी, कार्यकारी प्रधान कुलजीत नागरा, पवन गोयल के अलावा कुछ और पार्टी विधायक करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाएंगे।

सिद्धू का यह दौरा इसलिए अहम है, क्योंकि करतारपुर कॉरिडोर को लेकर सिद्धू अक्सर चर्चा में रहे हैं। पहले वे पाक पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाक आर्मी चीफ कमर बाजवा से गले मिले। फिर पाकिस्तान में कॉरिडोर की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भी हिस्सा लेने गए थे।

सिद्धू के पाक आर्मी चीफ बाजवा को गले लगाने की यह तस्वीर खूब चर्चित रही।

सिद्धू के पाक आर्मी चीफ बाजवा को गले लगाने की यह तस्वीर खूब चर्चित रही।

पहले जत्थे में नहीं रखा सिद्धू का नाम

पंजाब सरकार की तरफ से पहले जत्थे में सीएम चरणजीत चन्नी परिवार, 3 मंत्रियों और कुछ विधायकों के साथ करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पाक गए थे। तब भी यह सवाल उठा कि सिद्धू को भी उनके साथ जाना चाहिए था। बाद में पता चला कि पंजाब सरकार ने पहले जत्थे की सूची केंद्र को भेजी थी, उसमें सिद्धू का नाम नहीं था। इसको लेकर अंदरखाते संगठन में सरकार के प्रति नाराजगी है।

पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने पहले जत्थे में गुरूद्वारा करतारपुर साहिब में माथा टेका।

पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने पहले जत्थे में गुरूद्वारा करतारपुर साहिब में माथा टेका।

पाकिस्तान सिद्धू को देता है क्रेडिट

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान हमेशा सिद्धू को क्रेडिट देता रहा है। हाल ही में कॉरिडोर खुला तो पाक सरकार की वेबसाइट में कहा गया कि सिद्धू ने ही पाक पीएम इमरान खान को कॉरिडोर खोलने का आइडिया था, जिसके बाद यह संभव हो सका।

दौरे से पहले सिद्धू ने शेयर की वीडियो

पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन से एक दिन पहले सिद्धू ने एक वीडियो जारी किया। करतारपुर स्टोरी के शीर्षक के जरिए सिद्धू इसमें पहली बार करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान गए थे। इसमें सिद्धू पाकिस्तान पीएम की तारीफ करते दिख रहे हैं। हालांकि कॉरिडोर खुलने पर सिद्धू ने पीएम नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *