नवजोत सिंह सिद्दू की नाराजगी: सात घंटे की बैठक के बाद बोले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, सभी एजेंडे होंगे लागू, मगर कैबेनिट में नहीं विचारे

नवजोत सिंह सिद्दू की नाराजगी: सात घंटे की बैठक के बाद बोले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, सभी एजेंडे होंगे लागू, मगर कैबेनिट में नहीं विचारे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Ludhiana
  • Chief Minister Charanjit Singh Channi Said After The Seven hour Meeting, All The Agenda Will Be Implemented, But Not Discussed In The Cabinet

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नवजोत सिंह सिद्दू की नाराजगी: सात घंटे की बैठक के बाद बोले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, सभी एजेंडे होंगे लागू, मगर कैबेनिट में नहीं विचारे

इस्तीफे और हाईकमान से बैठक के बाद नजवोत सिंह सिद़दू और मुख्यमंत्री के बीच करीबन सात घंटे तक बैठक हुई है। यह बैठक रात आठ बजे शुरू हुई थी और सुबह तीन बजे तक चली। मगर इसके हुई कैबेनिट बैठक में इस पर कोई विचार नहीं हुआ है। इसमें उनकी ओर से तीन बड़े फैसले लिए गए हैं। नवजोत सिंह सिद्दू की तरफ से हाईकमान को भेजे गए 13 एजेंडों पर चरणजीत सिंह चन्नी ने यह कहा कि एजेंडे भले 13 हों, 18 हों या कितने भी हों सभी पर काम होगा। नवजोत सिंह सिद्दू जी हमारे पार्टी के अध्यक्ष हैं और उन्हें मुद्दे उठाने का हक है। नवजोत सिंह सिद्दू के ऊपर भी हाईकमान हैं और वह उन्हें भी जानकारी देते रहते हैं, पार्टी की एडियोलॉजी पर काम करना हमारी ड्यूटी है। पिछले दिनों से चल रही खटपट पर उन्होंने कहा कि सब ठीक है, यकीन नहीं होता तो अगली बैठक में उन्हें भी यहां साथ में बिठा लूं क्या।
सिद़्दू की पत्नी ने बताया सात घंटे की बैठक में हुई है चर्चा
नवजोत सिंह सिद्दू की पत्नी नवजोत सिंह सिददू का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बीच रात आठ बजे से सुबह तीन बजे तक बैठक हुई है। उन तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई है जो नवजोत सिंह सिद्दू उठा रहे हैं। वह मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पक्ष में बोलते हुए नजर आए और कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी ऐसे मुख्यमंत्री मिले हैं जो लोगों के बीच जाकर उनकी बात सुनते हैं और बाकी कैबेनिट भी ऐसी ही है। इस लिए उन्हें पूरी आशा है कि उन सभी मुद्दों पर काम होगा जो लोगों के हित में हैं और नवजोत सिंह सिद्दू उठा रहे हैं।

पार्टी हाईकमान को भेजा था 12 सूत्रीय एजेंडा
नवजोत सिंह सिद़्दू ने हरीष रावत और केसी वेणुगोपाल से बैठक से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर अपना स्टेंड कलियर कर दिया था। इसके बाद उनकी राहुल गांधी से बैठक हुई। बैठक के अगले ही दिन उनकी ओर से हाईकमान को 13 सूत्रीय एजेंडा सौंप दिया था और मांग की थी कि इस पर काम होना चाहिए। हाईकमान के आदेश पर ही अगले ही दिन रात को नवजोत सिंह सिद्दू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच बैठक हुई और इस पर विचार विमर्श किया गया है।

नवजोत सिंह सिद़दू के साथ लंबे समय बाद मुलाकात
नवजोत सिंह सिद्दू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन को नियुक्ति पत्र देने के समय दूरियां बढ़ी थीं। इसके बाद से नवजोत सिंह सिद्दू ने नए बने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ भी झंडा उठा लिया था। एजी और डीजीपी की नियुक्ति सही नहीं होने की बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्दू ने पंजाब पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उनकी हरीष रावत, केसी वेणुप्रसाद के बाद राहुल गांधी से बैठक हुई और इसके बाद ही मुख्यमंत्री और नवजोत सिंह सिद्दू की बैठक हुई है। इस दौरान नवजोत सिंह सिद्दू सर्वजनिक जगह पर गाली देते हुए भी दिखाई दिए थे और चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे की शादी में भी शामिल नहीं हुए थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *