नया पैंतरा: तिब्बतियों को भर्ती कर वफादारी परख रहा चीन, लद्दाख में सैनिकों पर दबाव कम करना है मकसद

नया पैंतरा: तिब्बतियों को भर्ती कर वफादारी परख रहा चीन, लद्दाख में सैनिकों पर दबाव कम करना है मकसद

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • China Is Testing Loyalty By Recruiting Tibetans, The Aim Is To Reduce Pressure On Soldiers In Ladakh

नई दिल्ली37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ट्रेनिंग में कम्युनिस्ट पार्टी और चीनी भाषा को सर्वोच्च मानना अनिवार्य। - Dainik Bhaskar

ट्रेनिंग में कम्युनिस्ट पार्टी और चीनी भाषा को सर्वोच्च मानना अनिवार्य।

चीन की सेना अब तिब्बती क्षेत्र के रहने वाले वाले युवाओं को सेना में भर्ती कर उन्हें ट्रेनिंग दे रही है। इनकी ट्रेनिंग भी भारत से सटी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के करीब करवाई जा रही है। खुफिया सूत्रों का कहना है कि तिब्बतियों के भर्ती टेस्ट में सबसे पहले उनकी वफादारी परखी जा रही है। इसके अलावा चीनी भाषा को सीखना, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को सर्वोच्च मानना अनिवार्य किया गया है। इन युवाओं से कहा गया कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नियमों को सबसे ऊपर मानें, फिर चाहे वो उनके दलाई लामा ही क्यों ना हों।

सूत्रों का कहना है कि चीन ने इसी साल जनवरी-फरवरी में इस क्षेत्र के युवाओं को भर्ती करना शुरू कर दिया था। चीन को लगता है कि ऐसा करने से तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र में सेना की स्थानीय युवाओं के बीच अधिक स्वीकार्यता बढ़ेगी और साथ ही लद्दाख जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में तैनात चीनी सैनिक, जो यहां के मौसम में खुद को ढाल नहीं पाते, उनका दबाव भी कम होगा।

बता दें चीन अपने उत्तर-पश्चिम इलाके के रेगिस्तान में 119 नए अंतरमहाद्वीपीय परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल साइलो भी बना रहा है। दो सैटेलाइट तस्वीरें से इसकी पुष्टि हुई है। साइलो एक लंबा, गहरा और सिलेंडर जैसा गड्ढा होता है, जिसमें बैलिस्टिक मिसाइलें रखी जाती हैं।

भारतीय सेना की फ्रंटियर फोर्स जैसी यूनिट बनाना चाहता है
रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक. चीन तिब्बती युवाओं की भर्ती भारत की स्पेशल फ्रंटियर फोर्स के मुकाबले के लिए कर रहा है। दरअसल, भारतीय सेना में एसएफएफ एक ऐसी इकाई है, जिसे 1962 के बाद के युद्ध काल में भारतीय बलों और अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) द्वारा संयुक्त प्रशिक्षण के साथ स्थापित किया गया था।

पिछले साल जब पैंगोंग त्सो लेक के आसपास भारत और चीन की सेना आमने-सामने आई थीं, तब भारतीय बेड़े में शामिल स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (एसएफएफ) के तिब्बती जवान चीन के जवानों को चकमा देने में कामयाब रहे थे। और उन्होंने मोखपरी, ब्लैक टॉप और अन्य ऊंचाइयों वाले क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *