देश में पहली बार वैक्सीन मिक्सिंग: ICMR की स्टडी में दावा- कोवीशील्ड और कोवैक्सिन की मिक्स डोज से ज्यादा इम्युनिटी बढ़ी, डेल्टा वैरिएंट पर भी कारगर

देश में पहली बार वैक्सीन मिक्सिंग: ICMR की स्टडी में दावा- कोवीशील्ड और कोवैक्सिन की मिक्स डोज से ज्यादा इम्युनिटी बढ़ी, डेल्टा वैरिएंट पर भी कारगर

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Corona Vaccine Mixing; ICMR Has Revealed In Its Study That The Combination Of Covaxin And Covishield Vaccines Conducted On 18 People And It Has Elicited Better Safety And Immunogenicity News And Updates

नई दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
देश में पहली बार वैक्सीन मिक्सिंग: ICMR की स्टडी में दावा- कोवीशील्ड और कोवैक्सिन की मिक्स डोज से ज्यादा इम्युनिटी बढ़ी, डेल्टा वैरिएंट पर भी कारगर

देश में कोरोना वैक्सीन की मिक्सिंग पर हुई पहली स्टडी के नतीजे ICMR ने जारी किए हैं। स्टडी में कहा गया है कि कोवैक्सिन और कोवीशील्ड की मिक्स डोज से कोरोनावायरस के खिलाफ बेहतर सुरक्षा मिलती है। ICMR के मुताबिक, एडिनोवायरस वेक्टर प्लेटफार्म वैक्सीन और इनएक्टिवेटेड होल वायरस वैक्सीन का मिक्स डोज लेना सेफ है। इन दोनों वैक्सीन की अगल-अलग डोज से एक ही वैक्सीन के दो डोज की तुलना में बेहतर इम्युनिटी मिलती है।

कोरोना वैक्सीन मिक्सिंग की यह स्टडी ICMR ने मई-जून के बीच में यूपी में की थी। DGCI के एक्सपर्ट पैनल ने कोवीशील्ड और कोवैक्सिन के मिक्स डोज की स्टडी का सुझाव दिया था। इसके बाद क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर को भी वैक्सीन के मिक्स ट्रायल डोज की अनुमति दी गई थी।

वैक्सीन की कमी दूर करने में मदद मिलेगी
देश में कोरना की तीसरी लहर की आशंका और डेल्टा वैरिएंट के खतरे के बीच यह स्टडी काफी राहत देने वाली है। मिक्स डोज से वैक्सीन की कमी दूर करने में मदद मिलेगी। वहीं, इससे लोगों में अलग-अलग वैक्सीन के डोज से एडवर्स इफेक्ट्स का डर भी कम होगा।

देश में अभी तक 5 वैक्सीन को मंजूरी
देश में पिछले हफ्ते ही जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को इमरजेंसी यूज अप्रूवल दिया गया है। कोवीशील्ड, कोवैक्सिन, स्पुतनिक V और मॉडर्ना के बाद देश में इमरजेंसी यूज अप्रूवल पाने वाली यह 5वीं वैक्सीन है। ICMR की एक पुरानी स्टडी में भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ असरदार बताया गया था।

देश में कोरोना केस 3 करोड़ के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक भारत में कोरोना के कुल 3 करोड़ 19 लाख 34 हजार 455 मामले सामने आए हैं। जबकि, 491 नई मौतों के साथ कुल 4 लाख 27 हजार 862 लोगों की जान गई है। फिलहाल देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 4 लाख 6 हजार 822 हो गई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *