दिल्ली सरकार का वॉरियर्स को सम्मान: पद्म अवॉर्ड के लिए इस साल डॉक्टर्स-हेल्थ वर्कर्स के नाम भेजे जाएंगे, 15 अगस्त तक आम लोगों से मांगीं सिफारिशें
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Padma Awards Delhi List 2021; Arvind Kejriwal Government Decided To Send Doctors And Health Workers Names
20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली सरकार ने इस साल पद्म पुरस्कारों के लिए डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स के नाम भेजने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ऐसा कर हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं। केजरीवाल ने बताया कि पद्म अवॉर्ड की सिफारिश के लिए जनता से डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स के नाम मांगे गए हैं। इसके लिए लोग 15 अगस्त तक ईमेल आईडी padmaawards.delhi@gmail.com पर नाम भेज सकते हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में एक स्क्रीनिंग कमेटी पद्म अवॉर्ड के लिए मिलने वाले नामों की सिफारिश पर आखिरी फैसला लेगी।
बता दें कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के चलते काफी हाहाकार मचा था। अस्पतालों में आए दिन ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों की मौत की खबरें सामने आ रही थीं। ऐसे में दिल्ली के डॉक्टर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स काफी दबाव में थे। उन्होंने मुश्किल हालातों में दिन-रात काम कर स्थिति संभालने की कोशिश की थी। केजरीवाल का कहना है कि आम लोगों को कोरोना से बचाने के लिए अपनी ड्यूटी के दौरान कई डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स की खुद संक्रमित होने की वजह से जान चली गई थी।
क्या होते हैं पद्म पुरस्कार?
अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा काम करने वाली शख्सियत को हर साल पद्म पुरस्कार दिए जाते हैं। जैसे- कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान एवं अभियांत्रिकी, सार्वजनिक मामले, नागरिक सेवा और व्यापार एवं उद्योग। इन पुरस्कारों के लिए आए नामांकन पद्म पुरस्कार समिति के सामने रखे जाते हैं। प्रधानमंत्री हर साल इस समिति का गठन करते हें। पद्म पुरस्कारों के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारें, मंत्रालय, भारत सरकार के विभाग और सांसद भी सिफारिशें भेज सकते हैं।
[ad_2]
Source link