दिल्ली के बिजनेसमैन की आपबीती: दुबई से लौटने पर ओमिक्रॉन पॉजिटिव निकला, तो घर पर 4 गार्ड तैनात कर दिए; जबरन अस्पताल भेजा
[ad_1]
- Hindi News
- Coronavirus
- On Returning From Dubai, I Turned Out To Be Omicron Positive, 4 Guards Were Deployed At Home..
नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली के एक युवा बिजनेसमैन ने आरोप लगाया है कि ओमिक्रॉन पॉजिटिव आने के बाद उसकी और परिवार की निगरानी के लिए घर पर 4 गार्ड तैनात कर दिए हैं। दुबई से बिजनेसमैन 4 दिसंबर को भारत लौटा। जैसे ही दिल्ली हवाई अड्डे पर फिर से जांच हुई तो वह कोविड पॉजिटिव निकला।
27 वर्षीय साहिल ठाकुर उस समय घबरा गए जब उन्हें बताया गया कि वो कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हैं। हालांकि तब तक वो होम आइसोलेशन में थे। दो दिन बाद ओमिक्रॉन रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वह दंग रह गए। साहिल ने NDTV से बातचीत में कहा कि मैं हैरान रह गया था कि मैं ओमिक्रॉन संक्रमित कैसे हो सकता हूं? मैंने दोबारा जांच करने की रिक्वेस्ट की।
यह एक तनावपूर्ण अनुभव था
साहिल ने बताया कि जब ओमिक्रॉन ने मुझे जकड़ा तो रात भर 4 गार्ड उत्तरी दिल्ली में उनके घर के बाहर तैनात रहे। ताकि मैं घर से बाहर नहीं निकल पाऊं। उन्होंने कहा कि यह एक तनावपूर्ण अनुभव था। मुझे और मेरे परिवार को होम क्वारैंटाइन के लिए अब भी घर के बाहर चार गार्ड दिन-रात तैनात हैं। फिर उन्होंने एक एम्बुलेंस भेजी और मुझे लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।
हम अस्पताल में क्या कर रहे हैं
साहिल ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मेरे गले में खराश नहीं थी, एक भी दिन बुखार नहीं आया। मैं यह भी नहीं बता सकता था कि मुझे कोरोना है। अस्पताल में 40 मरीज थे और उनमें से 30-35 में कोई लक्षण नहीं थे। हम सभी सोच रहे थे कि हम अस्पताल में क्या कर रहे हैं… हमें यहां क्यों रखा गया है। बिना लक्षण के उन्होंने कोई भी दवा लेने से मना कर दिया।
बिना समस्या के दवाई क्यों लें
साहिल ने बताया कि मैंने कहा कि जब मुझे कोई समस्या नहीं है तो मुझे दवा क्यों लेनी चाहिए? डेल्टा इतना खतरनाक था, लेकिन ओमिक्रॉन इसका दसवां हिस्सा भी नहीं है। मेरे कारण परिवार में किसी को भी कोरोना नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि लोग क्यों कहते हैं कि यह तेजी से फैलता है। घबराने की कोई बात नहीं है। यह जानलेवा नहीं है। मैं 110% जानता हूं।’
[ad_2]
Source link