थर्ड वेव की आशंका के बीच खुल रहे स्कूल: एक्सपर्ट्स बोले-क्लासरूम में वेंटिलेशन, अच्छी हीटिंग और एयर कंडीशनिंग रखें, वायरस नहीं टिकेंगे

थर्ड वेव की आशंका के बीच खुल रहे स्कूल: एक्सपर्ट्स बोले-क्लासरूम में वेंटिलेशन, अच्छी हीटिंग और एयर कंडीशनिंग रखें, वायरस नहीं टिकेंगे

[ad_1]

  • Hindi News
  • International
  • School Reopening And Coronavirus; America Research On Heating, Ventilation, And Air Conditioning Systems

मैसाचुसेट्स7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
थर्ड वेव की आशंका के बीच खुल रहे स्कूल: एक्सपर्ट्स बोले-क्लासरूम में वेंटिलेशन, अच्छी हीटिंग और एयर कंडीशनिंग रखें, वायरस नहीं टिकेंगे

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच भारत समेत कई देशों में स्कूल-कॉलेज खोले जा रहे हैं। महामारी का खतरा तो नहीं टला है, लेकिन वैक्सीन के आने के बाद धीरे-धीरे सब कुछ न्यू नॉर्मल की ओर बढ़ रहा है।

अमेरिकी शोधकर्ताओें ने एक हालिया रिसर्च में स्कूल-कॉलेज खोले जाने को लेकर हीट, वेंटिलेशन और एयर कंडिशनिंग (HVAC) सिस्टम पर ध्यान देने को कहा है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, महामारी के बीच करीब डेढ़ साल के इंतजार के बाद स्कूल-कॉलेज फिर से खुलने लगे हैं। ऐसे में क्लासरूम में वेंटिलेशन, अच्छी हीटिंग और एयर कंडीशनिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखना जरूरी है।

अमेरिका की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने अपनी स्टडी ने बताया कि क्लासरूम में HVAC सिस्टम हवा के कड़ों में मौजूद वायरस को एक जगह देर तक टिकने नहीं देता है। इससे बहुत हद तक कोरोना जैसे वायरस से सुरक्षित रहा जा सकता है।

साधारण कमरों में मानक से ज्याद होते हैं एयरोसोल
MIT में आर्किटेक्चर और इंजीनियरिंग के प्रोफेसर लियोन ग्लिक्समैन ने कहा, एक साधारण कमरे में एयरोसोल मानक से ज्यादा होते हैं। रिसर्च में ये बात सामने आई कि एक कमरे में एक से अधिक लोगों के साथ होने के दौरान ये एरोसोल मानक से 50 से 150% ज्यादा पाए गए। खुली जगह पर भी संक्रमण एयरोसेल के जरिए टिका रहता है। हवाएं चलने पर यह दूसरी जगहों तक पहुंचता है या खत्म हो जाता है।

सांस के जरिए शरीर के अंदर पहुंचते हैं एयरोसोल
लोगों के सांस लेने और सांस छोड़ने के दौरान ये एयरोसोल शरीर के अंदर आते-जाते रहते हैं। ऐसे में हवा में तैर रहे वायरस के शरीर में जाने की आशंका बनी रहती है। कोरोना महामारी के बीच ये एयरोसोल स्वस्थ लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं। हालांकि, वेंटिलेटेड कमरों में ऐसी समस्या कम ही होती है।

एयरोसोल को शरीर में जाने से रोकता है मास्क
स्टडी में बताया गया है कि एयरोसोल को शरीर में जाने से बचने के लिए अच्छी मास्किंग जरूरी है। स्कूल या कॉलेज के अलावा किसी भी जगह मास्किंग आपको बहुत हद तक वायरस से सुरक्षा पहुंचाती है।

प्रोफेसर ग्लिकमैन बताते हैं कि एक सामान्य व्यक्ति जब सांस छोड़ता है तो उस समय एरोसोल की गति 1 मीटर प्रति सेकंड बनती है। वहीं जब इंसान खांसता है तो एरोसोल की गति बहुत तेज होती है। ऐसे में मास्क ऐसी गति को रोकता है। कहने का मतलब यह है कि अगर किसी इंसान में संक्रमण के लक्षण हैं और उसने मास्क लगाया हुआ है तो वह कम से कम लोगों को प्रभावित कर सकता है।

यह अपनाएं सुरक्षा उपाय

  • घर, कमरे, ऑफिस में पुराने की जगह नए वेंटिलेशन लगाएं, जो धूल के साथ वायरस को भी रोक सकें।
  • एंटी वायरस तकनीक वाले एसी का इस्तेमाल करें।
  • बंद जगह में बैठक या समारोह खत्म होने पर सैनिटाइजेशन जरूरी।
  • बैठक व समारोह के बाद मास्क उतारकर भोजन करने या पानी पीने से बचें।
  • मास्क के साथ दो गज दूरी का पालन कड़ाई के साथ करें।
  • बैठकों या समारोहों में ऐसी मशीनों का इस्तेमाल हो, जो संक्रमित व्यक्ति की जानकारी दे सकें।

क्या है एयरोसोल
हवा में धूल के कणों का चक्र बनाकर तैरने वाले ठोस के बेहद महीन कण या द्रव की अत्यंत छोटी बूंदों को एयरोसोल कहते हैं। प्राकृतिक, किसी उपकरण व तकनीक के जरिए एयरोसोल खत्म नहीं होने तक सक्रिय रहते हैं। कुछ ऐसे ही प्रदूषित कणों के एयरोसोल से धुंध व कोहरे की स्थिति बनती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *