त्रिपुरा में PK की टीम नजरबंद: TMC के लिए सर्वे करने अगरतला पहुंची थी प्रशांत किशोर की टीम, होटल से बाहर निकलने पर लगी पाबंदी
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Prashant Kishor । I PAC Team Members । House Arrest । Indian Political Action Committee । Prashant Kishor Ipac
अगरतला2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
तृणमूल कांग्रेस के लिए सर्वे करने त्रिपुरा पहुंची चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) की टीम को होटल में नजरबंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक I-PAC (इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी) की टीम को होटल से बाहर निकलने की मनाही है। उनकी निगरानी के लिए त्रिपुरा पुलिस के कई जवानों को होटल के अंदर और बाहर तैनात किया गया है।
I-PAC के करीब 23 कर्मचारियों की टीम TMC के लिए सर्वे करने कुछ दिनों पहले अगरतला पहुंची है। सभी लोग होटल वुडलैंड में ठहरे हैं। पुलिस और प्रशासन ने कर्मचारियों को होटल में रोकने की वजह कोविड प्रोटोकॉल बताया है। बता दें कि त्रिपुरा में इस वक्त बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार है।
अभिषेक बनर्जी का BJP पर निशाना
ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने इस घटना के बाद त्रिपुर की BJP सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘त्रिपुरा बीजेपी के लोग TMC के वहां पहुंचने से पहले ही बुरी तरह से डर गए हैं। वे बंगाल में हमारी जीत से बेहद परेशान हैं। इसलिए I-PAC के कर्मचारियों को नजरबंद कर दिया है। भाजपा के शासन में लोकतंत्र दम तोड़ रहा है। हजारों लोगों की मौत हो रही है।
बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता के लिए काम किया
मार्च-अप्रैल 2021 में हुए पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रशांत किशोर ने ही TMC के लिए चुनावी रणनीति तैयार की थी। PK ने दावा किया था कि बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा 100 सीटों के आंकड़ों को पार नहीं कर पाएगी। हुआ भी कुछ ऐसा ही और भाजपा यहां 77 सीटों पर सिमटकर रह गई। इसके बाद ममता बनर्जी को 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में विपक्ष की नेता के तौर पर प्रेजेंट किया जाने लगा।
ममता के लिए जमीन तैयार कर रहे प्रशांत किशोर
बंगाल चुनाव के बाद प्रशांत किशोर भी शरद पवार सहित विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। माना जा रहा है कि वे ममता बनर्जी की राष्ट्रीय राजनीति के लिए माहौल तैयार कर रहे हैं। ममता कई बार अपने भाषणों में आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय होने के लिए TMC ने पूर्वोत्तर के राज्यों पर पकड़ बनाने का काम शुरू किया है।
दिल्ली दौरे पर हैं ममता बनर्जी
ममता बनर्जी इस समय दिल्ली के दौरे पर हैं। वे सोमवार शाम करीब 5.30 बजे वहां पहुंचीं। वे यहां सोनिया गांधी सहित विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करेंगी। ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने का वक्त मांगा था। मोदी ने उन्हें 8 जुलाई को मिलने का समय दिया है।
[ad_2]
Source link