तेलंगाना की सांसद कविता काे 6 महीने की कैद: वाेट के लिए रिश्वत दी थी, पहली बार किसी सांसद काे मिली सजा, फिलहाल जमानत, कहा- हाईकोर्ट में करेंगे अपील

तेलंगाना की सांसद कविता काे 6 महीने की कैद: वाेट के लिए रिश्वत दी थी, पहली बार किसी सांसद काे मिली सजा, फिलहाल जमानत, कहा- हाईकोर्ट में करेंगे अपील

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Bribery Was Given For Vat, For The First Time Any MP Got Punishment, For The Time Being Bail, Said Will Appeal In The High Court

हैदराबाद7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
तेलंगाना की सांसद कविता काे 6 महीने की कैद: वाेट के लिए रिश्वत दी थी, पहली बार किसी सांसद काे मिली सजा, फिलहाल जमानत, कहा- हाईकोर्ट में करेंगे अपील

सजा के बाद कविता ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ हाईकाेर्ट में अपील करेंगी।

तेलंगाना के महबूबाबाद से टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) सांसद मलोथ कविता को एक स्थानीय अदालत ने शनिवार को छह महीने कैद की सजा सुनाई है। उन पर 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को रिश्वत देने का आरोप सही साबित हुआ है। इस आरोप में किसी लोकसभा सदस्य को सजा सुनाए जाने का देश में यह पहला मामला है। अदालत ने उन पर 10,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

कविता के अलावा एक अन्य आराेपी शाैकत अली काे भी सजा हुई है। दाेनाें काे जमानत मिल गई है। सजा के बाद कविता ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ हाईकाेर्ट में अपील करेंगी। पुलिस ने बताया कि मामला चुनाव अधिकारियों की शिकायत के बाद भद्राद्री-कोठागुडेम जिले में बर्गमपहाड़ पुलिस ने दर्ज किया था। चुनाव आयाेग के उड़नदस्ते ने शाैकत अली काे मतदाताओं काे रकम बांटते हुए गिरफ्तार किया था। उन्हाेंने पूछताछ में कहा था कि कविता के कहने पर वह ऐसा कर रहे थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *