तालिबानी लड़ाके हिंदू कुश पहाड़ों की झील में बोटिंग करते नजर आये – Taliban fighters seen boating in a lake in the Hindu Kush mountains | तालिबानी लड़ाके हिंदू कुश पहाड़ों की झील में बोटिंग करते नजर आये –
[ad_1]
डिजिटल डेस्क, अफगानिस्तान। अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से ही तालिबानी लड़ाकों की कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही थी। जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही थी। जिसमें वो काबुल पर कब्जे के बाद एम्यूजमेंट पार्क में इलेक्ट्रिक बंपर कार में रिलैक्स करते हुए नजर आए थे, यहां तक कि हेलिकॉप्टर के पंखे पर लटककर मस्ती करते हुए भी नजर आ रहा थे। अब कुछ ऐसी ही तस्वीरें एक बार फिर वायरल हुई हो रही हैं। जिनमें तालिबानी लड़ाके हिंदू कुश पहाड़ों की झील में बोटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को मशहूर पत्रकार जेक हैनरेहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि तालिबानी लड़ाके मस्ती करते नजर आ रहें हैं। डेली मेल रिपोर्ट के अनुसार, ये तस्वीरें BAND-E AMIR नेशनल पार्क में ली गई हैं।
Taliban in Bamyan Province…
(These photos are real) pic.twitter.com/oWHJXDpVfZ
— Jake Hanrahan (@Jake_Hanrahan) September 18, 2021
ये नेशनल पार्क खासतौर पर विदेशी सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है। बामियान से लगभग 45 मील की दूरी पर स्थिति इस नेशनल पार्क की में छह गहरी खूबसूरत झीलों की एक श्रृंखला है जो इस जगह को बेहद खास बनाती है। बता दें कि अफगानिस्तान में अब हथियारों से लैस तालिबानी लड़ाके पब्लिक प्लेस पर काफी आम हो चुके हैं। इसी हफ्ते तालिबानी लड़ाके एके-47 और एम16 राइफल जैसे खतरनाक हथियारों के साथ काबुल के एक चिड़ियाघर में दिखाई दिए थे। ये तालिबानी चिड़ियाघर देखने आए बच्चों और परिवारों के साथ बातचीत भी कर रहे थे।
[ad_2]
Source link