टोक्यो में फरीदाबाद के सिंहराज का डंका: 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में जीता कांस्य, कोरोना अनलॉक के बाद एशियन गेम्स में सफलता पर सरकार से मिली प्रोत्साहन राशि से खुद तैयार करवाई 10 और 50 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग रेंज

टोक्यो में फरीदाबाद के सिंहराज का डंका: 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में जीता कांस्य, कोरोना अनलॉक के बाद एशियन गेम्स में सफलता पर सरकार से मिली प्रोत्साहन राशि से खुद तैयार करवाई 10 और 50 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग रेंज

[ad_1]

फरीदाबाद16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
टोक्यो में फरीदाबाद के सिंहराज का डंका: 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में जीता कांस्य, कोरोना अनलॉक के बाद एशियन गेम्स में सफलता पर सरकार से मिली प्रोत्साहन राशि से खुद तैयार करवाई 10 और 50 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग रेंज

टोक्यो पैरालिंपिक में मेडल जीतने के बाद खुशी जताते सिंहराज अधाना।

फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ क्षेत्र के तिगांव के सिंहराज अधाना ने टोक्यो पैरालिंपिक के सातवें दिन 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 के फाइनल में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। अधाना 216.8 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 237.9 अंकों के साथ चीन के यांग चाओ गोल्ड जीतने में सफल रहे, जबकि चीन के ही हौंग जिंग के खाते सिल्वर मेडल आया। जन्म से पोलियो ग्रस्त अधाना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुश्किलें को दरकिनार कर सफलता पाने के लिए बधाई दी। पैरालिंपिक खलें से पहले प्रधानमंत्री ने टोक्यो जाने वाले 10 खिलाड़ियों से ऑनलाइन बात की थी। संवाद के दौरान सिंहराज से प्रधानमंत्री ने करीब छह मिनट बात की थी। अधाना मूल रूप से तिगांव के हैं और मौजूदा समय में उनका परिवार बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव में रहता है। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी ट्वीट कर सिंहराज की उपलब्धि पर बधाई दी है।

एथलीट सिंहराज अधाना को ट्वीट कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बधाई दी।

एथलीट सिंहराज अधाना को ट्वीट कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बधाई दी।

सिंहराज के सपने के लिए पत्नी ने बेच दिए थे गहने
एक साधारण किसान प्रेम सिंह के परिवार में जन्मे सिंहराज अधाना ने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि यदि हौसला बुलंद हो तो शारीरिक सीमाएं बाधा नहीं बन सकतीं। परिवार की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए सिंहराज को जबरदस्त संघर्ष करना पड़ा। उनकी पत्नी ने पति के सपने पूरे करने के लिए अपने गहने तक बेच दिए थे। सिंहराज ने विश्वकप में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल किया था। परिवार की आर्थिक हालत ठीक न होने के बावजूद कोरोना के बाद अनलॉक शुरू होते ही सिंहराज ने 10 मीटर व 50 मीटर एयर पिस्टल की रेंज तैयार कराई। इस शूटिंग रेंज के लिए सिंहराज को वर्ष 2018 में एशियन गेम्स में सफलता पर प्रदेश सरकार से मिली इनामी राशि काम में आई।

फरीदाबाद में सिंहराज के घर पर परिजनों को बधाई देने वालों का लगा तांता।

फरीदाबाद में सिंहराज के घर पर परिजनों को बधाई देने वालों का लगा तांता।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *