टोक्यो ओलंपिक से लौटने पर अयोध्या में स्वागत: कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह बोले ,कोई देश भारत जैसी सुविधा खिलाड़ियों को नही दे रहा , 4 मेडल की उम्मीद थी
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Ayodhya
- National President Of Wrestling Association Brij Bhushan Sharan Singh Said, No Country Is Giving Facilities Like India To The Players, 4 Medals Were Expected
अयोध्या6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का अयोध्या में स्वागत करते खेलप्रेमी
टोक्यो ओलंपिक गेम से वापस लौटने पर कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का अयोध्या में भव्य स्वागत हुआ।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि भारत जो सुविधा अपने देश के खिलाड़ियों को दे रहा है,दुनिया का कोई देश ऐसी सुविधा नहीं दे रहा है।
कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को मिठाई खिलाते अयोध्या के खेलप्रेमी
विनेश का प्रदर्शन बहुत खराब था, इसके लिए मैं अपने आपको माफ नही कर पा रहा
उन्होंने कहाकि कुश्ती संघ का अध्यक्ष होने के नाते मैं अपने को सफल नही मानता हूँlओलंपिक गेम में हमें 4 मेडल की उम्मीद थीl विनेश व बजरंग से गोल्ड की उम्मीद थी जिसमें बजरंग तो मेडल पाए लेकिन विनेश का प्रदर्शन बहुत खराब थाl इसके लिए मैं अपने आपको माफ नही कर पा रहा हूँ।
भारत मे खिलाड़ियों पर पैसे की बरसात हो गई है
पीएम नरेंद्र मोदी के आने के बाद खिलाड़ियों को कोई असुविधा नही है,उनकी सुविधाएं बढ़ी है।हमारे देश की जनता भी अपने देश की खिलाड़ियों को जो सम्मान देती है ऐसा और कोई देश ऐसा सम्मान नही देता है।भारत मे खिलाड़ियों पर पैसे की बरसात हो गई है।उम्मीद है कि सारे रिकॉर्ड 2024 में ध्वस्त हो जाएंगे।
सपा -बसपा पर जमकर हमला बोला, कहा कि पहले करोड़ों का टिकट बिकता था
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सपा व बसपा का बिना नाम लिए उन पर निशाना साधाl वे बोले कि एक पार्टी ऐसी है जिसका टिकट नहीं बिक रहा है।पहले उसका टिकट ढाई करोड़ से लेकर 5 करोड़ तक बिक जाता था।इस बार तो बिक ही नहीं रहा हैlदूसरी पार्टी के नेता अपने आप को मुख्यमंत्री मानकर चल रहे हैं लेकिन ऐसा होता नहीं है।राजनीति पार्ट टाइम नहीं होती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथऔर बीजेपी के कार्यकर्ता फुल टाइम राजनीति करते हैं।2022 में बहुत भारी के बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनेगी।
[ad_2]
Source link