टॉपर्स के अंक जारी: यूपीएससी 2020 में टॉपर शुभम को 52.04%, लेकिन इंटरव्यू में टॉप-10 में सबसे कम अंक

टॉपर्स के अंक जारी: यूपीएससी 2020 में टॉपर शुभम को 52.04%, लेकिन इंटरव्यू में टॉप-10 में सबसे कम अंक

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Topper Shubham Got 52.04% In UPSC 2020, But Lowest Marks In Top 10 In Interview

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
टॉपर्स के अंक जारी: यूपीएससी 2020 में टॉपर शुभम को 52.04%, लेकिन इंटरव्यू में टॉप-10 में सबसे कम अंक

दूसरे नंबर पर रहीं जागृति के टॉपर से सिर्फ 2 नंबर कम।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा-2020 के कट ऑफ मार्क्स और कैंडिडेट्स के व्यक्तिगत अंक जारी कर दिए। बुधवार को जारी सूचना के मुताबिक टॉपर शुभम कुमार को 52.04% और दूसरे नंबर पर रहीं जागृति अवस्थी को 51.95% अंक मिले हैं। शुभम को 1750 अंक के रिटेन में 878 अंक और 275 अंक के पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू) में 176 अंक मिले हैं।

शुभम 2025 के पूर्णांक में 1054 नंबर पाकर अव्वल नंबर पर रहे हैं। ओवरऑल दूसरे नंबर पर और लड़कियों में टॉप करने वाली जागृति को 1052 अंक मिले हैं। रिटेन में उन्हें 859 और इंटरव्यू में 193 अंक मिले हैं। तीसरे नंबर पर रहीं अंकिता जैन जागृति से केवल एक अंक पीछे रही हैं। उन्हें 1051 अंक मिले हैं। अंकिता ने रिटेन में 839 जबकि इंटरव्यू में 212 अंक हासिल किए। इस बार इंटरव्यू में अधिकतम 215 अंक दिए गए हैं। वहीं, रिटेन में अधिकतम 878 अंक मिले हैं।

प्रिलिम्स का कट ऑफ घटा़

यूपीएससी ने कट-ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं। सामान्य वर्ग के लिए सीएस प्रीलिम्स कट-ऑफ 92.51 रहा। यह पिछले कुछ सालाें से लगातार घटा है। मुख्य परीक्षा में कट-ऑफ 736 और फाइनल में 944 अंक रहा। ओबीसी की कट-ऑफ प्रीलिम्स में 89.12, मेन में 698 व फाइनल में 907 है।

एससी वर्ग की प्रिलिम्स में कट-ऑफ 74.84, मेन में 682 और फाइनल में 876 अंक है। एसटी में प्रिलिम्स कट-ऑफ 86.71, मेन में 648 और फाइनल में 867 अंक है। कट-ऑफ मार्क्स केवल जीएस पेपर-1 आधार पर बनते हैं। जीएस पेपर-2 में क्वालीफाइंग 33% था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *