जिस TLP चीफ पर आतंकवाद, हत्या समेत 100 से ज्यादा केस हैं दर्ज, पाकिस्तान ने उसे आतंकवादियों की लिस्ट से हटाया

जिस TLP चीफ पर आतंकवाद, हत्या समेत 100 से ज्यादा केस हैं दर्ज, पाकिस्तान ने उसे आतंकवादियों की लिस्ट से हटाया

[ad_1]

जिस TLP चीफ पर आतंकवाद, हत्या समेत 100 से ज्यादा केस दर्ज हैं उसे पाकिस्तान के पंजाब प्रक्षेत्र की सरकार ने आतंकवादियों की लिस्ट से हटा दिया है। तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी)प्रमुख साद हुसैन रिज्वी का नाम इस सूची से बाहर कर दिया गया है। हाल ही में इस इस्लामिक संगठन ने पाकिस्तान की इमरान सरकार पर भारी दवाब बनाया था। टीएलपी ने कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किये थे। जिसके बाद पुलिस के साथ टीएलपी की हिंसक झड़प भी हुई थीष

साद हुसैन रिज्वी का नाम पंजाब प्रक्षेत्र की सरकार ने आतंकवादियों की सूची से तो हटा दिया है लेकिन यहां सरकार की तरफ से अभी यह नहीं साफ किया गया है कि क्या वो रिज्वी पर चल आतंकवाद समेत अन्य मामलों में दर्ज केसों को वापस लेगी। 

प्रक्षेत्रिय सरकार की तरफ से जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि रिज्वी का नाम चौथे शिड्यूल से हटा दिया गया है। जिनपर आतंक-विरोधी (एक्ट)1997 से हटा दिया गया है। रिज्वी को 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। उसपर आरोप था कि उसने टीएलपी के विरोध प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई थी।
 
पंजाब सरकार से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि रिज्वी पर 100 से ज्यादा केस दर्ज हैं। इसमें आतंकवाद, हत्या, हत्या की कोशिश समेत अन्य केस शामिल हैं। रिज्वी को आतंकवादियों की लिस्ट से बाहर किये जाने के इस फैसले के बारे में कहा जा रहा है कि इमरान खान सरकार ने टीएलपी सरकार के साथ गुप्त एग्रीमेंट किया है। 

संघीय सरकार ने पहले ही टीएलपी पर से प्रतिबंध हटा लिया है। पिछले हफ्ते ही हजारों टीएलपी कार्यकर्ताओं ने लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर वजीराबाद में प्रदर्शन किया था। टीएलपी के सदस्य फ्रांस के राजदूत को निकलाने की मांग कर रहे थे। वो राजदूत द्वारा पैंगम्बर मुहम्मद पर की गई टिप्पणी से नाराज थे।
 

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *