जस्टिस गनेडीवाला स्थाई जज नहीं बनेंगी: स्किन-टु-स्किन कॉन्टैक्ट वाला फैसला देने वाली जस्टिस को SC कॉलेजियम से झटका, प्रमोशन रुका
[ad_1]
- Hindi News
- National
- JudgJustice Pushpa V Ganediwala Bombay High Court Not Become Permanent Judgee
नई दिल्ली14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बॉम्बे हाई कोर्ट में एडहॉक जज जस्टिस पुष्पा वी. गनेडीवाला को स्थाई जज नहीं बनाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने यह फैसला लिया है। जस्टिस गनेडीवाला फिलहाल बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में नियुक्त हैं।
पॉक्सो मामले में जस्टिस गनेडीवाला के ‘स्किन-टु-स्किन कॉन्टैक्ट’ वाले फैसले को इसकी वजह माना जा रहा है। कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को रद्द कर दिया था। POCSO एक्ट (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंसस) के दो मामलों को लेकर गनेडीवाला के फैसलों की आलोचना हुई थी।
स्किन-टु-स्किन कॉन्टैक्ट वाले फैसले पर विवाद
12 साल की लड़की के साथ यौन अपराध केस में आरोपी को बरी करते हुए जस्टिस गनेडीवाला ने कहा था कि स्किन-टु-स्किन संपर्क में आए बिना किसी को छूना POCSO एक्ट के तहत यौन हमला नहीं माना जाएगा। यही नहीं, 5 साल की बच्ची का हाथ पकड़ने और पेंट खोलने को भी जस्टिस गनेडीवाला ने यौन उत्पीड़न नहीं माना था।
आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को रिहा किया
एक अन्य फैसले में उन्होंने पत्नी से पैसे की मांग करने को उत्पीड़न करार नहीं दिया था। साथ ही आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को रिहा कर दिया। इसके बाद पिछले हफ्ते उनका प्रमोशन रोक दिया गया था। जस्टिस गनेडीवाला के फैसलों पर अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि उनके आदेश खतरनाक मिसाल कायम करेंगे।
2 साल की जगह सिर्फ 1 साल का एक्सटेंशन मिला
इसी साल फरवरी में जस्टिस गनेडीवाला को 2 साल की जगह सिर्फ एक साल का एक्सटेंशन दिया गया था। अगर यह विस्तार नहीं मिलता तो उन्हें जिला न्यायपालिका में वापस जाना पड़ता। बॉम्बे हाई कोर्ट आने से पहले 2019 तक वे यहीं थीं।
[ad_2]
Source link