चार महीने की तीरथ यात्रा: CM रहते तीरथ सिंह रावत के कई बयानों पर हुआ था बवाल; फटी जींस पर महिलाओं को घेरा था, मोदी की तुलना राम से की थी

चार महीने की तीरथ यात्रा: CM रहते तीरथ सिंह रावत के कई बयानों पर हुआ था बवाल; फटी जींस पर महिलाओं को घेरा था, मोदी की तुलना राम से की थी

[ad_1]

3 घंटे पहले

उत्तराखंड की सिसायत को लेकर पिछले 3 दिनों से जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार रात राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया। वे 4 महीने (115 दिन) ही CM रह पाए। लेकिन इस छोटे से कार्यकाल में वे कई बयानों को लेकर चर्चा में रहे। जब विवाद बढ़ा तो उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी। पढ़िए 4 महीने में तीरथ के 5 विवादित बयान…

13 मार्च: तीरथ सिंह रावत ने देहरादून में एक वर्कशॉप में महिलाओं के रिप्‍ड जींस पहनने पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था, ‘आजकल महिलाएं भी फटी जींस पहनती हैं। उनके घुटने दिखते हैं, ये कैसे संस्कार हैं? ये संस्कार कहां से आ रहे हैं। इससे बच्चे क्या सीख रहे हैं और महिलाएं आखिर समाज को क्या संदेश देना चाहती हैं?’

तीरथ के इस बयान पर बॉलीवुड और सिसायी हस्तियों ने आपत्ति जताई। बवाल इतना बढ़ गया कि तीन दिन बाद ही तीरथ को माफी मांगते हुए सफाई देनी पड़ी कि उनका ये बयान संस्कारों को लेकर था। अगर किसी को फटी जींस पहननी ही है, तो वह पहने। उनके बयान से किसी का दिल दुखा है तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं।

तीरथ के फटी जींस वाले बयान पर देश की कई हस्तियों ने बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। तीरथ के बयान के विरोध में सोशल मीडिया पर #RippedJeansTwitter हैशटैग ट्रेंड हुआ था।

तीरथ के फटी जींस वाले बयान पर देश की कई हस्तियों ने बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। तीरथ के बयान के विरोध में सोशल मीडिया पर #RippedJeansTwitter हैशटैग ट्रेंड हुआ था।

15 मार्च: तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम से की थी। हरिद्वार में नेत्र कुंभ का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में हम नरेंद्र मोदी को भी राम की तरह मानने लगेंगे। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, ‘इस पर हंसा जा सकता है। यह हमारी धार्मिक आस्था का अपमान है। राम और कृष्ण जिन्हें हमारे वेदों ने भगवान का स्वरूप माना है। यह उनका भी अपमान है। मोदी जी खुद इस बात को पसंद नहीं करेंगे कि उन्हें भगवान का अंश अवतार माना जाए।’

21 मार्च: उत्तराखंड के रामनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जिन लोगों ने ज्यादा बच्चे पैदा किए उन्हें लॉकडाउन के दौरान सरकार से ज्यादा राशन मिला। वहीं, दूसरे बयान में रावत ने कहा कि भारत को अमेरिका ने 200 साल तक गुलाम बनाकर रखा था। तीरथ यहां ब्रिटेन की जगह अमेरिका बोल गए।

14 अप्रैल: तीरथ सिंह रावत ने इस बार कुंभ और कोरोना को लेकर बेतुका बयान दिया। उन्होंने कहा था कि कुंभ में मां गंगा की कृपा से कोरोना नहीं फैलेगा। साथ ही कहा है कि कुंभ और मरकज की तुलना करना गलत है। रावत के मुताबिक पिछले साल दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से कोरोना बंद कमरे से फैला, क्योंकि वहां सभी लोग एक कमरे में थे, जबकि हरिद्वार में कुंभ क्षेत्र नीलकंठ और देवप्रयाग तक खुले वातावरण में है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *