चार दिन बंद रहेंगे बैंक: दो दिन हड़ताल तो दो दिन छुट्टी की वजह से नहीं होगा कामकाज; अगले हफ्ते भी बंपर छुट्टियां

चार दिन बंद रहेंगे बैंक: दो दिन हड़ताल तो दो दिन छुट्टी की वजह से नहीं होगा कामकाज; अगले हफ्ते भी बंपर छुट्टियां

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Bank Holidays December 2021; Banks Closed In These Cities For The Next 4 Days

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
चार दिन बंद रहेंगे बैंक: दो दिन हड़ताल तो दो दिन छुट्टी की वजह से नहीं होगा कामकाज; अगले हफ्ते भी बंपर छुट्टियां

अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो इसे आज ही निपटा लें, क्योंकि आने वाले 4 दिन तक बैंक लगातार बंद रहेंगे। हालांकि 4 दिन की ये लगातार छुट्टी सिर्फ शिलॉन्ग में रहेगी। बाकी जगह 16,17 और 19 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे।

16 और 17 दिसंबर को होगी हड़ताल
देश के सरकारी बैंक कर्मचारी 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे, जिसके चलते इन दोनों दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है। सरकार के प्राइवेटाइजेशन को लेकर चल रही तैयारियों का विरोध करने के लिए UFBU ने हड़ताल करने का ऐलान किया है। UFBU के तहत बैंकों की 9 यूनियन आती हैं।

किस-किस दिन रहेगी छुट्टी

  1. 16 दिसंबर – बैंक हड़ताल
  2. 17 दिसंबर – बैंक हड़ताल
  3. 18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
  4. 19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

16 दिनों में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक
दिसंबर महीने में आज का दिन हटाकर अब 16 दिन बचें हैं। इन 16 दिनों में से 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि, ये बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों के हिसाब से हैं।

तारीख बंद रहने का कारण कहां बंद रहेंगे
16 दिसंबर बैंक हड़ताल सभी जगह
17 दिसंबर बैंक हड़ताल सभी जगह
18 दिसंबर यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी शिलॉन्ग
19 दिसंबर रविवार सभी जगह
24 दिसंबर क्रिसमस आइजोल
25 दिसंबर क्रिसमस और चौथा शनिवार सभी जगह
26 दिसंबर रविवार सभी जगह
27 दिसंबर क्रिसमस सेलिब्रेशन आइजोल
30 दिसंबर यू कियांग नॉन्गबाह शिलॉन्ग
31 दिसंबर न्यू ईयर्स ईवनिंग आइजोल

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *