चंडीगढ़ में आज कैप्टन की प्रेस कांफ्रेंस: नई पार्टी की घोषणा संभव; साढ़े 4 साल के काम गिनाएंगे; भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा बोले- वे मेरे मित्र रहेंगे

चंडीगढ़ में आज कैप्टन की प्रेस कांफ्रेंस: नई पार्टी की घोषणा संभव; साढ़े 4 साल के काम गिनाएंगे; भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा बोले- वे मेरे मित्र रहेंगे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Amarinder’s Press Conference Today, Possible Announcement Of New Party; Will Give Report Card For 4 And A Half Years; Former Haryana CM Hooda Said Captain Was And Will Be A Friend

चंडीगढ़20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
चंडीगढ़ में आज कैप्टन की प्रेस कांफ्रेंस: नई पार्टी की घोषणा संभव; साढ़े 4 साल के काम गिनाएंगे; भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा बोले- वे मेरे मित्र रहेंगे

कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के CM पद से इस्तीफा देने के डेढ़ महीने बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह आज चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इसमें वह अपने साढ़े 4 साल के कार्यकाल में हुए कामों का रिपोर्ट कार्ड पेश कर सकते हैं। इसके अलावा विरोधियों और खासकर कांग्रेसियों पर भी जुबानी हमले करेंगे। कैप्टन नई पार्टी की घोषणा भी कर सकते हैं।

इसमें उनके सलाहकार सेवामुक्त लेफ्टिनेंट जनरल टीएस शेरगिल की अहम भूमिका होगी। इसी बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के बयान ने भी कांग्रेस की सियासी गर्मी बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके मित्र थे, हैं और रहेंगे। नई पार्टी बनाने के बाद भी कैप्टन उनके मित्र रहेंगे।

भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा

भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा

तृणमूल कांग्रेस जैसे दबदबे की कोशिश

सियासी सूत्रों के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस जैसा दबदबा बनाना चाहते हैं। इसलिए उनकी पार्टी के नाम में कांग्रेस शब्द हो सकता है। वह बंगाल की तरह पंजाब में भी कांग्रेस के विकल्प के तौर पर नया संगठन खड़ा करने की कोशिश करेंगे। ममता बनर्जी ने भी कांग्रेस से टूट कर अलग मजबूत संगठन खड़ा कर लिया है। यही करने की कोशिश कैप्टन कर रहे हैं।

कांग्रेस में बढ़ी बैचेनी

कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रेस कांफ्रेंस से पहले कांग्रेस के भीतर खलबली मची है। कैप्टन के साथ कौन-कौन से कांग्रेसी जा सकते हैं, इसको लेकर पार्टी ने टकटकी लगा रखी है। कांग्रेस के सामने कैप्टन का अगला सियासी दांव और पार्टी में बगावत और टूट रोकने की दोहरी चुनौती है। इसीलिए पार्टी के दिग्गज नेता स्थिति पर नजर बनाकर रखे हुए हैं।

समर्थकों को धमकाने का लगाया आरोप

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल देर शाम कहा कि पटियाला समेत पंजाब में दूसरी जगहों पर उनके समर्थकों को धमकाया जा रहा है। विरोधी जो भी कर लें, लेकिन वह मुझे इस तरह की घटिया राजनीतिक खेल से हरा नहीं पाएंगे। जो लोग मेरे साथ हैं, वह मेरे साथ ही रहेंगे, क्योंकि वह पंजाब में शांति और डेवलपमेंट में विश्वास करते हैं। वह इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। हम पंजाब के भविष्य के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। अमरिंदर ने कहा कि पहले मुझ पर पर्सनल अटैक किया गया। अब समर्थकों को डराने का हथकंडा अपनाया जा रहा है।

सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार मुस्तफा का ट्वीट

सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार मुस्तफा का ट्वीट

सिद्धू के सलाहकार ने कसा तंज

कैप्टन की नई पार्टी की घोषणा पर नवजोत सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार मुहम्मद मुस्तफा ने तंज भरे लहजे में ट्वीट किया है। मुस्तफा पहले भी अमरिंदर को लेकर हमला बोलते रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *