घाटी में बढ़े हमले: भारतीय सेना को शक- पाकिस्तानी फौज के कमांडो दे रहे हैं आतंकियों को ट्रेनिंग; 8 दिन में हमारे 9 जवान शहीद

घाटी में बढ़े हमले: भारतीय सेना को शक- पाकिस्तानी फौज के कमांडो दे रहे हैं आतंकियों को ट्रेनिंग; 8 दिन में हमारे 9 जवान शहीद

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Jammu Kashmir Pakistan | Indian Army Sources Said, Terrorists Trained By Pakistani Commandos

श्रीनगर/जम्मू9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
घाटी में बढ़े हमले: भारतीय सेना को शक- पाकिस्तानी फौज के कमांडो दे रहे हैं आतंकियों को ट्रेनिंग; 8 दिन में हमारे 9 जवान शहीद

सुरक्षा बलों को शक है कि पुंछ में मौजूद आतंकियों को पाकिस्तानी सेना के कमांडोज ने ट्रेंड किया है।

एक हफ्ते से कुछ दिन ज्यादा हुए, जब जम्मू-कश्मीर में अचानक से आतंकी हमलों और साजिशों में तेजी देखी गई। 9 दिन में भारतीय सेना के 2 जूनियर कमीशंड अफसरों समेत कुल 9 जवान शहीद हुए। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस को शक है कि जंगलों में मौजूद कुछ आतंकियों को पाकिस्तानी सेना के कमांडोज ने ट्रेनिंग देकर घुसपैठ कराई है। आतंकी हमलों में कुछ गैर कश्मीर मूल के लोग भी मारे गए हैं।

पुंछ से मिले सुराग
पुंछ के जंगलों में करीब 8 दिन से घुसपैठ और एनकाउंटर्स का सिलसिला जारी है। सेना और पुलिस को शक है कि इस इलाके में मौजूद आतंकियों को पाकिस्तानी फौज के कमांडोज ने ट्रेनिंग दी है और इसीलिए वे भारतीय सेना और दूसरे सुरक्षा बलों पर हमले कर रहे हैं। बीते कुछ साल में भारतीय सेना पर यह सबसे घातक हमले हैं।

अब तक यह भी साफ नहीं हुआ है कि कितने आतंकी मारे गए हैं, क्योंकि उनकी लाशें बरामद नहीं हो सकी हैं।

आतंकियों के खिलाफ पोजिशन लेते भारतीय जवान।

आतंकियों के खिलाफ पोजिशन लेते भारतीय जवान।

घना जंगल
पुंछ के इस इलाके में करीब 9 किलोमीटर का घना जंगल है। इसको चारों तरफ से घेरा गया है और सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है, साथ ही फायरिंग भी जारी है। 10 अक्टूबर को हुए एनकाउंटर में हमारे पांच जवान शहीद हुए थे। इनमें एक JCO भी शामिल थे। यह एनकाउंटर डेरा वाली गली में हुआ था जो पुंछ जिले का ही हिस्सा है और एलओसी के करीब है।

पुंछ के करीब 9 किलोमीटर के जंगली इलाके में आतंकियों की मौजूदगी मानी जा रही है।

पुंछ के करीब 9 किलोमीटर के जंगली इलाके में आतंकियों की मौजूदगी मानी जा रही है।

गुरुवार को फिर हमला
15 अक्टूबर को इसी इलाके के करीब एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने हमला किया। यह नार खास का इलाका है। इसमें एक जेसीओ समेत दो सैनिक शहीद हुए। दो दिन बाद इनके शव मिले।

अब सेना और पुलिस को शक है कि यह आतंकी पाकिस्तानी फौज की एलीट कमांडो यूनिट ने ट्रेंड किए हैं, इसीलिए यह हमला करने के बाद हजारों सैनिकों की मौजूदगी में भी भाग निकलते हैं। हो सकता है इनमें पाकिस्तानी कमांडोज खुद भी मौजूद हों। इसकी पुष्टि तभी होगी जब वो मारे जाएं या पकड़े जाएं। फिलहाल, इन आतंकियों को एक क्षेत्र में घेरने की रणनीति पर काम चल रहा है। इसके लिए पैरा कमांडो और हेलिकॉप्टर्स की भी मदद ली जा रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *