घर लौट रहे किसानों के साथ हादसा: नेशनल हाईवे 9 पर ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, पंजाब के किसान की मौत, 3 घायल

घर लौट रहे किसानों के साथ हादसा: नेशनल हाईवे 9 पर ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, पंजाब के किसान की मौत, 3 घायल

[ad_1]

हिसारएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
घर लौट रहे किसानों के साथ हादसा: नेशनल हाईवे 9 पर ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, पंजाब के किसान की मौत, 3 घायल

ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने के बाद ट्रॉली बीच सड़क पलट गई, जिसमें सवार किसान भी सड़क पर आ गिरे।

टीकरी बॉर्डर से आंदोलन समेटकर घर लौट रहे पंजाब के किसानों के साथ हिसार में हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 9 पर हिसार में शनिवार अलसुबह करीब 7 बजे हादसा हुआ। आंदोलन से वापस लौट रहे किसानों की ट्रॉली को गांव ढंडूर के पास ट्रक ने टक्कर मारी। हादसे में पंजाब के मुक्तसर साहिब निवासी किसान सुखविंदर की मौत हो गई, जबकि अन्य दो किसान घायल हो गए। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

हादसाग्रस्त ट्रॉली, जिसमें सवार होकर किसान टीकरी बॉर्डर से घर के लिए रवाना हुए थे।

हादसाग्रस्त ट्रॉली, जिसमें सवार होकर किसान टीकरी बॉर्डर से घर के लिए रवाना हुए थे।

मिली जानकारी के अनुसार, आंदोलन खत्म होने के बाद पंजाब के किसान नेशनल हाईवे 9 से होते हुए पंजाब जा रहे थे। जब किसानों का काफिला हिसार में बगला रोड मोड़ के पास पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आए एक ट्रक Pb22k8852 ने ट्रॉली को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से ट्रॉली मौके पर ही पलट गई, जिससे मुक्तसर साहिब के किसान सुखविंदर सिंह पुत्र जीता सिंह उम्र 38 साल की मौत हो गई।

घायलों में अजय प्रीत उम्र 38 साल, गोगा उम्र 60 से 65 साल व दारा सिंह उम्र 55 साल घायल हो गए। घायलों को चूड़ामणि अस्पताल हिसार में दाखिल करवाया गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *