गो इंडिगो की नई उड़ान: अमृतसर से गोवा अब मात्र तीन घंटें में पहुंचे, 10 नंबवर से फ्लाइट शुरु, किराया 4,600 रुपए

गो इंडिगो की नई उड़ान: अमृतसर से गोवा अब मात्र तीन घंटें में पहुंचे, 10 नंबवर से फ्लाइट शुरु, किराया 4,600 रुपए

[ad_1]

अमृतसर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
गो इंडिगो की नई उड़ान: अमृतसर से गोवा अब मात्र तीन घंटें में पहुंचे, 10 नंबवर से फ्लाइट शुरु, किराया 4,600 रुपए

अब आप अमृतसर से गोवा सिर्फ 3 घंटे में पहुंच जाएंगे। गो इंडिगो ने श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा के लिए सीधी उड़ान की घोषणा कर दी है। 10 नवंबर से इन दोनों शहरों के बीच फ्लाइट शुरु हो रही है। जिसकी बुकिंग भी गो इंडिगो ने अपनी वेबसाइट पर भी शुरु कर दी है। इसका टिकट 4,600 रुपए रखा गया है।

जानकारी के अनुसार गो इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-6064 रात 10.30 बजे अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी। तीन घंटे बाद यह फ्लाइट रात 1.35 बजे गोवा के डबोलिम एयरपोर्ट पर उतरेगी।

गोवा से भी यह फ्लाइट रात को ही ऑपरेट हो रही है। रात 12.05 बजे फ्लाइट गोवा से टेकऑफ होगी और रात के 3.10 बजे यह फ्लाइट अमृतसर में लैंड कर जाएगी। फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव के योगेश कामरा ने जानकारी दी है कि गोवा एयरपोर्ट के स्लाॅट में मुश्किल के कारण इस फ्लाइट को रात के समय ऑपरेट किया जा रहा है।

अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

रेलवे के AC कोच से सस्ता, समय की भी बचत

इस फ्लाइट की बुकिंग को गो इंडिगो की वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है। इस फ्लाइट की टिकट 4,600 रुपए की है। रेलवे के एसी कोच के लिहाज से देखें तो यह किराया काफी किफायती रहने वाला है और इससे समय की बचत भी होगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *