गुजरात में हुई अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज(भारत)की बैठक || Badhey Chalo News
गुजरात में हुई अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज(भारत)की बैठक
26 मार्च को गुजरात अपनी टीम के साथ पहुंचे अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज(भारत)के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील माहौर ने मोरबी जिले के विकास गेस्ट हाउस में जिला प्रमुख विनुभाई वाढेर मोरवी गुजरात के साथ एक बैठक की जिसमे संघठन के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, देखते है इसकी झलक
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ दिल्ली से पहुंची टीम का श्री वीनू भाई वाढेर ने भव्य स्वागत किया
बता दें श्री वीनू भाई वाढेर सघटन में गुजरात के मोरबी जिले के जिला प्रमुख हैं साथ वह एक सक्षम व्यापारी हैं और एक बडे समाज सेवक के रूप में जाने जाते है और बहुत समय से लोगो को विभिन्न विभिन्न प्रकार से मदत कर रहे हैं कुछ तस्वीरें दिखते है श्री वीनू भाई वाढेर के ऑफिस जिनसे आप भी जान सके की इस तरह के अवार्ड पाने के लिए कितनी समाज की दिल सेवा करनी पड़ सकती है ऐसे व्यक्ति को महानता की श्रेणी में रखा जासकता है