गुजरात में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे: कच्छ के दुधई गांव में पंचायत चुनाव में जीत के बाद लगे देश विरोधी नारे, गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Gujarat
- Anti national Slogans Raised After Panchayat Election Results In Dudhai Village Of Kutch District, Minister Of State For Home Ordered An Inquiry
कच्छएक घंटा पहले
गुजरात में 8686 ग्राम पंचायतों के चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित हुए।
गुजरात में कुल 8686 ग्राम पंचायतों के चुनावी नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए। इसके बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल नजर आया। वहीं, कच्छ जिले की अंजार तहसील के दुधई गांव में एक रैली के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
नारेबाजी का वीडियो सामने आने के बाद गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। संघवी ने बताया कि मामले पर कच्छ के रेंज IG से बातचीत हुई है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।
गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी।
महिला सरपंच की जीत के जश्न में हुई नारेबाजी
दुधई गांव में मंगलवार शाम 4200 मतों से चुनाव परिणाम घोषित किया गया। जिसमें रीनाबेन रंगूभाई कोठीवार 1026 मतों के साथ विजेता घोषित की गईं। जिसके बाद उनके समर्थक मतदान केंद्र से जीत का जश्न मनाने के लिए निकल पड़े। इसी बीच भीड़ में कुछ लोगों ने “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा लगाना शुरू कर दिया। हालांकि, नारे लगाने वालों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
नारे लगाने वालों की पहचान नहीं हुई
विजयी महिला सरपंच रीनाबेन रंगूभाई कोठीवार के पति रघु भाई कोठीवाड़ ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हमें भी वीडियो की जानकारी मिली है। जीत के बाद हमारे समर्थक जश्न में नारेबाजी कर रहे थे, लेकिन देश विरोधी नारे लगाने वालाें के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हम अपने स्तर पर भी इसकी जानकारी जुटा रहे हैं।
मामले में दुधई के PSI गोहिल ने बताया कि ऐसा वीडियो हमारे पास आया है, वीडियो में नारे लगाने की आवाज साफ सुनाई दे रही है।’ युवकों की पहचान की जा रही है।
[ad_2]
Source link